UP Weather यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तो कई हिस्सों में तेज धूप हो रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश का बौछारों से तापमान में गिरावट आई, मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान (Temperature) में और गिरावट आएगी। आज यानी शनिवार को भी पूरे यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि इस बीच पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसी सोसायटी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MotoGP Race: टिकट से लेकर वेन्यू और पूरा शेड्यूल

IMD के अनुसार शनिवार को यूपी के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना है। पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक या दो स्थानों पर बादलों के गर्जन के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है। यूपी का मौसम कुछ ऐसा ही 26 सितंबर तक बना रहेगा। 27-28 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
तापमान में होगा बदलाव
यूपी में अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, उसके बाद अगले 2 दिन तक 2-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गई है।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, झांसी, जालौन, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और चित्रकूट में एक या दो स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है।
इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती हैं तो वहीं बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंड. कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर में अनेक स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान है। श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, अमेठी, समेत कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बिजली की चमक की संभावना है.
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi