MotoGP Race: टिकट से लेकर वेन्यू और पूरा शेड्यूल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida MotoGP India 2023: भारत की अपनी पहली MotoGP उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आयोजित हो रही है। मोटोजीपी इंडिया उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध सर्किट में आयोजित ये रेस कई मायनो में खास है, क्योंकि यहां इससे पहले 2011-2013 के बीच दो फॉर्मूला वन रेस की मेजबानी हो चुकी है। लेकिन, लोगों और दर्शकों के लिए यह खास खबर है जिसका कारण है कि हम यहां आपको इस मोटोजीपी का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, (Schedule, Timing) पहुंचने के तरीके से लेकर सारी जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ेंः Noida में 5 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन..जानिए पूरी डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Amrapali Dream Valley हादसा..मैसेज आने के बाद भी किसने चलाई लिफ्ट?

मोटोजीपी इंडिया 2023 का पूरा शेड्यूल
22 सितंबर, समय
09:00-09:50 – प्रैक्टिस नं. 1
10:05-11:00 – प्रैक्टिस नं. 1
11:15-12:25 – नि:शुल्क अभ्यास नं. 1
12:30-13:15 – सर्वश्रेष्ठ
13:15-14:05 – प्रैक्टिस नं. 2
14:20-15:15 – प्रैक्टिस नं. 2
15:30-16:40 – प्रैक्टिस नं.
23 सितंबर, समय
09:10-09:40 – प्रैक्टिस नं. 3
09:55-10:25 – प्रैक्टिस नं. 3
10:40-11:10 – नि:शुल्क अभ्यास नं. 2
11:20-11:35 – क्वालीफाइंग एनआर। 1
11:45-12:00 -क्वालीफाइंग एनआर. 2
13:20-13:35 – क्वालीफाइंग एनआर। 1
13:45-14:00 – क्वालीफाइंग एनआर। 2
14:15-14:30 – क्वालीफाइंग एनआर। 1
14:40-14:55 – क्वालीफाइंग एनआर। 2
15:30-16:15 – टिसोट स्प्रिंट
24 सितंबर, समय
11:10-11:20 – वार्म अप
11:30-12:05 -राइडर फैन परेड
12:30-13:05 -रेस
13:45-14:25 – रेस
15:30-16:20 -रेस
16:40-17:15 – फ्लैग के बाद रेस
कितनी है टिकट की कीमत
मोटोजीपी इंडिया के टिकटों (MotoGP India Tickets) की कीमत ₹800 से ₹40000 के बीच होगी। लेकिन 800 रुपये वाले टिकट पहले ही बिक चुके हैं। अब टिकट खरीदने पर आपको 2500 रुपये प्रति टिकट से लेकर 40000 रुपये प्रति टिकट के बीच चुकाने होंगे। जिसके बाद एंट्री मिल सकेगी।

Pic Social Media

कहां मिलेगी टिकट ?
दर्शकों के लिए टिकट मोटो जीपी (MotoGP) की आधिकारिक वेबसाइट या बुकमाई शो(Bookmyshow) पर खरीद सकेंगे। जिसके बाद आप भी स्टेडियम में पहुंच कर लाइव रेस का मजा ले सकते हैं। लेकिन जो दर्शक मैच देखने नहीं पहुंच सकेंगे उनके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर नहीं पहुंच सकने वाले को भारत MotoGP की लाइव स्ट्रीमिंग Sports18 TV चैनल और JioCinema पर देख सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi