UP News

UP News: यूपी की 48 लोकेशन पर पेट्रोल पंप के लिए ज़मीन देकर करें तगड़ी कमाई

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

यूपी की 48 लोकेशनों पर पेट्रोल पंप के लिए ज़मीन देकर करें अच्छी कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस

UP News: अगर आपके पास उत्तर प्रदेश (UP) में सड़क किनारे खाली ज़मीन है, तो अब उसे आमदनी का मजबूत जरिया बनाया जा सकता है। देश की अग्रणी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नए पेट्रोल और डीजल पंप खोलने के लिए ज़मीन (Land) की तलाश शुरू की है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

आपको बता दें कि पेट्रोलियम (Petroleum) क्षेत्र की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर नए रिटेल आउटलेट (पेट्रोल/डीजल पंप) खोलने के लिए ज़मीन की आवश्यकता को लेकर एक आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है। यह विज्ञापन सिर्फ ज़मीन की खरीद या दीर्घकालिक लीज (कम से कम 19 साल 11 महीने और प्राथमिकता के आधार पर 30 साल) के लिए है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि यह विज्ञापन किसी भी प्रकार की डीलरशिप के लिए नहीं है।

48 स्थानों पर खुलेगा नया रिटेल आउटलेट

IOCL की योजना उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 48 लोकेशनों पर नए रिटेल आउटलेट खोलने की है, जिसके लिए इच्छुक ज़मीन मालिकों से सीलबंद निविदाएं (Bids) आमंत्रित की गई हैं।

ये भी पढ़ेंः FasTag की जगह GNSS स्विच नहीं करने पर भरना होगा जुर्माना, ये रहा प्रॉसेस

आवेदन प्रक्रिया

वह व्यक्ति या संस्था जिनके पास वैध और स्पष्ट स्वामित्व वाली ज़मीन है, वे अपनी तकनीकी जानकारी और वित्तीय प्रस्ताव दो अलग-अलग लिफाफों में बंद करके एक बड़े लिफाफे में रखकर भेज सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2025, शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।

आवेदन भेजने का पता (लोकेशन के अनुसार)

Pic Social Media

इच्छुक आवेदक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत दिशानिर्देश और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

ज़मीन देकर कैसे होगी कमाई?

जो व्यक्ति अपनी ज़मीन इंडियन ऑयल को लीज पर देंगे, उन्हें मासिक किराए के रूप में अच्छी आय हो सकती है। किराया ज़मीन के क्षेत्रफल और स्थान के अनुसार तय किया जाएगा, जो आमतौर पर प्रति वर्ग फुट के हिसाब से होता है।

उदाहरण: यदि कोई ज़मीन 5,000 वर्ग फुट की है और कंपनी 30 रुपये प्रति वर्ग फुट मासिक किराया देती है, तो मासिक आय 1,50,000 रुपये हो सकती है।

Pic Social Media

लीज की अवधि और किराया वृद्धि

लीज की अवधि 19 साल 11 महीने से लेकर 30 साल तक हो सकती है, जिसमें हर 3 से 5 साल में किराया वृद्धि की शर्तें लागू होती हैं। कई मामलों में लीज रिन्यूअल का विकल्प भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Khatu Shyam: खाटू श्याम के लिए चलेगी Air Taxi, ये रही डिटेल

जरूरी निर्देश

यह आवेदन केवल ज़मीन की पेशकश के लिए है, न कि डीलरशिप के लिए।

आवेदनकर्ता के पास ज़मीन का स्पष्ट और वैध स्वामित्व होना आवश्यक है।

आवेदन डाक या व्यक्तिगत रूप से निर्धारित पते पर जमा किया जाना चाहिए।