UP: कासगंज के लाल माधव बने PCS..प्रयागराज में जश्न

Trending उत्तरप्रदेश

UPPSC PCS Result 2023: उत्तर प्रदेश का अति पिछड़े जिले कासगंज से खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2023 (PCS Exam-2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कासगंज जिले की तहसील पटियाली क्षेत्र के कालानी गांव के रहने वाले माधव उपध्याय ने 10 वीं रेंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव बल्कि पूरे कासगंज (Kasganj) जिले का नाम रोशन किया है, माधव की इस सफलता पर उनके घर परिवार वाले और दोस्त जश्न मना रहे हैं, बता दें कि यह माधव का चौथा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें सफलता मिली है, लेकिन माधव उपाध्याय (Madhav Upadhyay) का सपना आईएएस बनने का है।
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर, देखिए किसने दिया सबसे बड़ा दान?

Pic Social media

मां-बाप को दिया सफलता का श्रेय

माधव उपाध्याय (Madhav Upadhyay) ने कहा कि उनका चयन हुआ है, इसमें ईश्वर और माता पिता का आशीर्वाद है, मेरी सफलता पर मेरे माता पिता और मेरे दोस्तों ने मेरी पूरी मदद की है। मेरे पिता को 2017, 2021 ओर 2022 मे कैंसर हुआ था, जिसको लेकर काफी परेशानी हुई, पिता की वजह से घर पर रहकर अपनी तैयारी की थी। तैयारी के दौरान 20 जनवरी 2023 को उनका पहला रिजल्ट आया, जिसमें वह सहायक समीक्षा अधिकारी बने, माधव ने 24 जून 2023 को बतौर सहायक समीक्षा अधिकारी के पद एक प्रयागराज सचिवालय में जॉइन किया, लेकिन सपना आईएएस बनने का बनाए रखा, जिसको लेकर तैयारी नौकरी पर रहते हुए जारी रखी।
जब PCS 2023 का रिजल्ट आया, जिसमें उन्होंने 10 वीं रेंक मिली, माधव कहते हें कि सपना आईएएस बनने का है, इसको लेकर फिर से वह UPSC की तैयारी करेंगे।

माधव उपाध्याय (Madhav Upadhyay) की मां आशा देवी कासगंज जिले में एक आगनवाड़ी कार्यकर्त्री हैं और पिता हरिओम पेशे से एक किसान हैं। बड़े भाई मोहित उपाध्याय कासगंज जिले के सिडपुरा कस्वे मे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं दो बहिने खुशबु ओर सुगंधी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
माधव ने एटा जिले के नवोदय विद्यालय से अपनी हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई की। कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में स्थित PG कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।
माधव अपनी सफलता पर बहुत खुश हैं, अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज मे जश्न मना रहे हैं।