पड़ोस में आ रहे PM मोदी, Noida-ग्रेटर नोएडा वाले निकलने से पहले एडवाइजरी पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida Traffic Diversion News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में आकस्मिक स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवा के वाहनों को प्राथमिकता से सकुशल पास कराया जायेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिनी एक्सप्रेसवे..इन सेक्टरों को होगा फायदा

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का कार्यक्रम आज 25 जनवरी को पड़ोसी जनपद बुलन्दशहर में प्रस्तावित है। इस दौरान दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा होकर बुलंदशहर की तरफ वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा।

इसको देखते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में आकस्मिक स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए निम्नांकित मार्गों का प्रयोग कर सकते है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस जगहों पर है यातायात डायवर्जन

चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एमपी-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

कालिन्दी कुंज बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात एमपी-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

सेक्टर-37 से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा।

जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाने वाले यातायात को परीचौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात कस्बा कासना, सिरसा, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य को जा सकेगा।

आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिन्डन कट से सेक्टर-151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

कालिन्दी कुंज बॉर्डर से दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग तिराहा से डीएनडी/चिल्ला की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर-37 से डीएससी मार्ग, एमपी-03 मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

जीआईपी की ओर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग व एलिवेटेड मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर-14ए फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

इसके अलावा यातायात डायवर्जन के दौरान एम्बुलेंस व ईमरजेंसी सेवा के वाहनों को प्राथमिकता से सकुशल पास कराया जायेगा। किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।