Ujjain News: महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी

Trending मध्यप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में देश की सबसे बड़ी रसोई बन कर तैयार हो गयी है, जहां 50000 श्रद्धालुओं को निशुक्ल भोजन कराया जाएगा। आपको बता दें कि उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के विस्तारीकरण के दूसरे चरण के कार्यों में सबसे बड़ी सौगात 50000 श्रद्धालुओं के निशुल्क भोजन के लिए भोजनशाला तैयार की गई है। इस भोजनशाला का भविष्य में विस्तारीकरण करते हुए इसे एक लाख श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की योजना है।

ये भी पढ़ेंः Vande Bharat में भी होगा स्लीपर कोच..देखिए इसकी एक झलक

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Train: अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं

विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण का काम पूरा
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण का काम लगभग-लगभग पूरा हो गया है। मघ्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरे चरण के कार्यों को श्रद्धालुओं को समर्पित किए। मंदिर के विस्तारीकरण योजना के तहत सबसे बड़ी सौगात श्रद्धालुओं को अन्न क्षेत्र की मिल रही है। 25 करोड़ रुपये की लागत से महाकालेश्वर मंदिर समिति ने अन्न क्षेत्र का निर्माण किया है। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक भोजनशाला में लगभग 50000 श्रद्धालु प्रतिदिन निशुल्क भोजन करेंगे।
दूसरे चरण में 284 करोड़ रुपये खर्च
आने वाले भविष्य में इस भोजनशाला का और विस्तारीकरण करके इसे एक लाख श्रद्धालु की क्षमता वाला बनाए जाने की योजना है। महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक, दूसरे चरण के निर्माण कार्यों पर 284 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके बाद अब मंदिर का 3.2 हेक्टेयर क्षेत्र और भी बड़ा हो गया है। महाकालेश्वर मंदिर आने वाले 50 हजार श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिलने से बड़ी सुविधा मिलेगी।
देश की सबसे बड़ी भोजनशाला
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि, जो भोजनशाला का निर्माण महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से किया गया है, वह देश की सबसे बड़ी भोजशाला में शामिल है। भोजशाला में सुबह और शाम को 50000 श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे. इस योजना का आगे और विस्तारीकरण करते हुए इसे एक लाख श्रद्धालु तक पहुंचाया जाएगा। अन्न क्षेत्र का निर्माण महाकालेश्वर मंदिर समिति के साथ-साथ दानदाताओं के सहयोग से किया गया है।
भोजन बनाने की सभी मशीन ऑटोमेटिक
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि, इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन भोजन बनाने के लिए मानव श्रम भी काम लगे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर में परिसर में स्थित अन्न क्षेत्र में पूरी में तरह से ऑटोमेटिक मशीन (Automatic Machine) लगाई गई है, जिसके जरिए कुछ समय में हजारों लोगों का भोजन तैयार हो जाएगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi