Vande Bharat में भी होगा स्लीपर कोच..देखिए इसकी एक झलक

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Vande Bharat: भारतीय रेल में सफर करने वालों के लिए खुशी की ख़बर है। भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन में शुमार वंदे भारत (Vande Bharat) में अब स्लीपर कोच भी होगा। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आगामी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों (Sleeper Train) की तस्वीरें साझा करके दी। उन्‍होंने बताया कि 2024 में इस नए डिजाइन के स्‍लीपर क्‍लास को लोगों के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में दो और तीन टीयर विकल्प होंगे। इसके बर्थ का डिजाइन राजधानी और अन्य प्रीमियम ट्रेनों से बिल्कुल अलग है।
ये भी पढ़ेंः महज इतने रुपयों में खरीदें बड़ी स्क्रीन वाले Smart Tv, घर बैठे लें पिक्चर हॉल वाला मजा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Train: अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं

कब से शुरू की जाएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
एक न्यूज एजेंसी के मुताबकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन और प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है। इस साल के आखिर तक स्लीपर कोच बनकर तैयार कर दिए जाएंगे, बता दें दिसंबर में ही इन ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा और फरवरी 2024 से ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।
मेक इन इंडिया के तहत हो रहा निर्माण
वंदे भारत ट्रेनों को चेन्‍नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में बनाया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर से वंदे भारत ट्रेनों के लिए कॉन्सेप्ट पेश किया है, जिसके तहत कोचों को सिर्फ 14 मिनट में साफ किया जाएगा। यह अवधारणा जापान के बुलेट ट्रेन (Bullet Train) मॉडल का उदाहरण है, जहां ट्रेनों को सात मिनट में साफ किया जाता है।

Pic Social Media

14 मिनट में साफ होगी वंदे भारत ट्रेन
एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी ट्रेनों को 14 मिनट में साफ किया जाए, लेकिन शुरुआत वंदे भारत ट्रेन से की जा रही है। सफाई के लिए एक वंदे भारत ट्रेन में चार स्‍टाफ को लगाया जाएगा। क्लीनिंग स्‍टाफ को इसे लेकर ना सिर्फ महीनों तक ट्रेनिंग दी गई है बल्कि उन्‍हें मॉक ड्रिल भी कराए गए हैं।
वंदे भारत स्लीपर में कितने कोच होंगे
सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर में 20 से 22 कोच हो सकते हैं। इस ट्रेन का रूट का क्या होगा और ट्रेन किस रंग की होगी, ये अभी फाइनल नहीं हुआ है। बता दें, ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए रैम्प और व्हील चेयर की भी सुविधा दी जाएगी। ये तो साफ है कि स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

Pic Social Media

स्लीपर कोच में मिलेंगी ये सुविधाएं
राजधानी और तेजस की तुलना में, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में बेहतर और अच्छी सुविधाएं दी गई हैं। राजधानी जैसे एसी ट्रेनों में वंदे भारत का स्लीपर कोच काफी अलग रहेगा। इसका अंदर का इंटीरियर पुरानी ट्रेनों जैसा तो बिल्कुल नहीं होगा। ट्रेन में मौजूदा स्लीपर कोचों की तुलना में बर्थ बड़े और ज्यादा जगह वाले बनाए जाएंगे। इसका इंटीरियर ‘क्लासिक और कंफर्टेबल’ की थीम पर बनाया गया है। ये यात्रियों को बेहतर कम्फर्ट के साथ-साथ एक लग्जरी फील भी देगा। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस ट्रेन में होटल जैसा बड़ा और शानदार बाथरूम बनाया गया है।
अलग से ये सुविधाएं भी दी जाएंगी
कोचेस में हर यात्री को अलग से चार्जिंग पॉइंट भी दिया जाएगा। इसमें सोने की व्यवस्था भी दी जाएगी। हर एक कोच के लिए पेंट्री भी होगा। नयी ट्रेनों में ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, एक पब्लिक घोषणा सिस्टम और इमरजेंसी सिस्टम भी दिया जाएगा। इनके जरिए यात्री लोको पायलट से बात कर सकते हैं।

Pic Social Media

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार होगी इतनी
स्लीपर वंदे भारत की स्पीड को लेकर RVNL के GM (मैकेनिकल) आलोक कुमार मिश्रा ने अगस्त में कहा था कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे होगी। इसमें 16 कोच होंगे जिनमें 11 एसी3, चार एसी2 और एक एसी1 कोच होगा। उनका कहना था कि कोच की संख्या 20 या 24 की जा सकती है।
15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन लॉन्च हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2018 को लाल किले से दिए भाषण में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू किए जाने का ऐलान किया था। हालांकि पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को शुरू हो गई थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi