Uber

Uber: Uber बाइक-टैक्सी से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Uber: Uber बाइक-टैक्सी से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है।

Uber News: Uber बाइक-टैक्सी से सफर (Journey) करने वालों के लिए जरूरी खबर है। Uber ने भारत में अपनी बाइक-टैक्सी सेवा Uber Moto के लिए नए सुरक्षा मानक लागू किए हैं। ये नए फीचर्स (New Features) न केवल राइडर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाएंगे, बल्कि ड्राइवर्स के लिए भी एक सुरक्षित यात्रा (Safe Travels) अनुभव सुनिश्चित करेंगे। कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य उपायों के माध्यम से सुरक्षा को और मजबूत करेगी, जिसमें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और महिला ड्राइवर्स (Women Drivers) को प्रोत्साहित करने वाले फीचर्स शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ें: Income Tax: इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले..1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने वाला है

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Uber ने लॉन्च किया AI-बेस्ड ‘Helmet Selfie’ फीचर

Uber ने एक नया AI-बेस्ड ‘Helmet Selfie’ फीचर पेश किया है, जिसके तहत ड्राइवर्स को ट्रिप शुरू करने से पहले हेलमेट पहनने की पुष्टि करनी होगी। साथ ही, राइडर्स को भी इन-ऐप ‘Helmet Nudges’ नोटिफिकेशन मिलेंगे, जो उन्हें हेलमेट पहनने की याद दिलाएंगे। इसका उद्देश्य बाइक टैक्सी सेवाओं में सुरक्षा मानकों को सख्त करना और सुरक्षित राइडिंग को बढ़ावा देना है।

Uber ने यह भी कहा कि वह पूरे भारत में 3 हजार सेफ्टी किट्स वितरित करेगा, जिसमें हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, सेफ्टी स्टिकर्स और अन्य सुरक्षा उपकरण शामिल होंगे। इस पहल के पहले चरण में दिल्ली के कुछ Uber Moto ड्राइवर्स को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा यह किट्स दी गईं।

Uber इंडिया और साउथ एशिया के हेड ऑफ रीजनल सप्लाई ग्रोथ, मनीष बिंद्रानी (Manish Bindran) ने कहा, ‘नए सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी किट्स के वितरण के साथ हम सुरक्षित सड़कों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहे हैं और ड्राइवर्स को लचीली कमाई के अवसर प्रदान कर रहे हैं।’

Pic Social Media

महिला राइडर्स के लिए नया फीचर

Uber ने महिला राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर भी लॉन्च (Launch) किया है। इसके तहत महिला ड्राइवर्स केवल महिला राइडर्स को ही चुन सकेंगी। इस कदम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को Uber Moto से जोड़ना और उन्हें लचीले रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

बाइक टैक्सी सेवा की बढ़ती लोकप्रियता

भारत में बाइक टैक्सी (Bike Taxi) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि यह न केवल सस्ती है, बल्कि ट्रैफिक में भी आसानी से चलने वाली सेवा है। Uber की ऑटो और मोटो सेवाओं ने 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 36,000 करोड़ का योगदान दिया है, जैसा कि UK-आधारित पब्लिक फर्स्ट की ‘इंडिया इकोनॉमिक इम्पैक्ट रिपोर्ट 2024’ में बताया गया है। KPMG की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक बाइक टैक्सी इंडस्ट्री भारत में 54 लाख लचीले रोजगार उत्पन्न कर सकती है।

ये भी पढ़ें: GST News: देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी..कम होने वाला है…!

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा (Minister Harsh Malhotra) ने सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार कड़े कानून, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और लोगों में जागरूकता के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कुछ लोग बढ़े हुए ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) का विरोध करें, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह जरूरी कदम है, क्योंकि कोई भी जुर्माना इंसानी जान से कीमती नहीं हो सकता। सड़क सुरक्षा को एक नियमित आदत बनाना जरूरी है।