TRP News

TRP News: टॉप3 न्यूज़ चैनलों की TRP में उलटफेर

TV
Spread the love

TRP News: पिछले हफ्ते की टीआरपी (TRP) थोड़ी अलग है क्योंकि इस बार अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) ने जोरदार छलांग लगाते हुए टॉप3 में जगह बना ली है। टीआरपी में पहले नंबर पर न्यूज18 इंडिया (News18 India) अपना कब्जा जमाए हुए है। वहीं दूसरे स्थान पर आजतक(AajTak) बना हुआ है। India TV इस बार नंबर3 से फिसलकर नंबर4 पर पहुंच गया है। जबकि पांचवे नंबर पर टीवी9 भारतवर्ष (Tv9 Bharatvarsh) है। बाकी चैनलों की टीआरपी इस प्रकार है।

ये भी पढ़ें: Breaking News: बिक गया ये नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल!