Noida-ग्रेटर नोएडा के 63 पुलिसकर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों कई विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर चल रहा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है। इन्ही तैयारियों के साथ ही पुलिस विभाग (Police Department) में वर्षों से एक ही जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले से होगी। तबादलों के दायरे में खासतौर से वे पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी आएंगे, जिन्हें फील्ड पोस्टिंग में एक ही तैनाती में 3 वर्ष या इससे अधिक का समय हो गया या फिर जो विधानसभा चुनावों के दौरान जिस पोस्ट पर तैनात थे और अब भी वहीं तैनात हैं। पुलिस के ऐसे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सूची भी बनकर तैयार हो गई है। शासन में गठित दो स्क्रीनिंग कमेटी ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR को जाम से मुक्ति दिलाने वाले 7 बड़े फ़ैसले पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: बाइक वाले दें ध्यान..हेलमेट पहनने पर भी कट रहा चालान
पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए पहले से बने नियम के अनुसार, इंस्पेक्टर एक जिले में पांच साल, दारोगा छह साल, हेड कांस्टेबल 10 साल और कांस्टेबल 14 साल तक रह सकते हैं। लोकसभा के लिए जारी नए नियम के बाद अधिकांश पुलिसकर्मी रेंज और जोन के जिलों में भेजे जाएंगे। क्योंकि इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक की रेंज में तैनाती अवधि जिले के सापेक्ष दोगुनी हो जाती है।
इसी क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में 3 साल से तैनात 41 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा 23 पुलिसकर्मियों को मेरठ जोन में भेजा गया है। समयाविधि पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी हुए तबादले की सूची में जिले के कई कोतवाल और निरीक्षक शामिल है।
यह आदेश 25 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने जारी किया है। जारी हुई आदेश में 63 पुलिसकर्मियों को नए स्थानों पर तैनाती दी गयी है। जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की तैनाती गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर, उन्नाव और मेरठ जोन में की गई है। इसके साथ ही कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में ऐसे कई और पुलिस अधिकारी तैनात है, जो एक ही जगह पर कई वर्षों से जमे हुए है। जिनका तबादला होना अभी बाकी है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर कार्यालय में तैनात एक पुलिस अधिकारी से जब इस बारे में उनसे जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि इस बारे हम आपको जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं। उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली। वहीं पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि जनपद में अभी उनके मुताबिक करीब 4 से 5 अधिकारी ऐसे है जो मलाईदार जैसे पदों पर बैठे हुए हैं, जो इस आदेश के अंदर शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई पुलिसकर्मी भी ऐसे हैं जो इस जनपद में अंगद की तरह कई वर्षों से पैर जमाएं बैठे हुए है। ये लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे हाईटेक सिटी से जाना नहीं चाहते हैं।

पुलिस मुख्यालय से जारी हुए तबादले की सूची में रवेन्द्र गौतम, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, जय नारायण सिंह, अनूप सिंह, ऋषिपाल सिंह, डॉ. शैलेश तोमर, अशोक कुमार, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनिल कुमार, ब्रहमपाल सिंह, सलाउद्दीन, भूपेंद्र सिंह, दुष्यंत कुमार, राजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, अरविंद चौधरी, दिनेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, रवीन्द्र कुमार, सत्यवीर सिंह, सुनील कुमार सेंगर, जितेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, अमित कुमार मान, शैली राणा, राकेश कुमार, राजवीर सिंह, विरेशपाल गिरी, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार शुक्ल, राजेश कुमार, पुष्पा कुमारी, राजीव कुमार, कमल किशोर, उमेश कुमार, प्रवीन सिंह, भूपेंद्र सिंह, राम कुमार तोमर, अजीत सिंह, सोनू बाबू, नसीम अहमद, संदीप कुमार, रवि कुमार, हरी सिंह, चन्द्रशेखर, सुंदर सिंह, पीयूष कुमार, चन्द्रपाल सिंह, रवेंद्र सिंह, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, रामू कुमार, सुबोध प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, दर्पण चौधरी, सत्येंद्र कुमार, रंजीत सिंह, मनोज कुमार, संजय पुनिया, अरुण मलिक और सौरभ यादव के नाम शामिल हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi