प्लेन से महंगा ट्रेन का किराया..यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली बिहार

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया

Train Ticket Fare: प्लेन से महंगा ट्रेन का किराया..सुनकर आपको थोड़ी हैरानी ज़रूर होगी। लेकिन ये सच है। त्योहारी सीज़न ख़ासकर छठ पर ट्रेन का किराया आसमान छूट रहा है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) तीज त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने या रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने जैसे चाहे कितने इंतजाम कर ले, लेकिन आखिर में वो सब नाकाफी साबित होते हैं. ताजा मिसाल छठ महापर्व पर रेलवे के इंतजामों की है. क्योंकि देशभर के रेलवे स्टेशनों से मुसाफिरों खासकर छठ पर्व पर घर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करने वाली खबरें लगातार सामने आ रही हैं. दिल्ली-एनसीआर हो या मुंबई, देश के सैकड़ों स्टेशनों पर घंटों से एक अदद सीट मिलने का इंतजार कर रहे लोगों का ये भी कहना है कि किराए के मामले में मानो लूट मच गई है. 

ट्रेन का किराया फ्लाइट से ज्यादा

मुंबई से पटना जाने वाली सुविधा ट्रेन का सेकंड AC का किराया 9394 रुपये बताया गया है. भारतीय रेलवे, सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों में राजधानी शताब्दी ट्रेनों की तरह डायनेमिक किराया वसूल रहा है. मुंबई से पटना जा रही सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन में सेकंड एसी का बेस फेयर 2950 रुपये इस पर जीएसटी 448 रुपये लगाकर डायनेमिक चार्जेस 5900 रुपये बैठता है. यानी सुविधा एक्सप्रेस में 200 फीसदी चार्जेस वसूला जा रहा है.

6335 थर्ड एसी इकोनॉमी का किराया

थर्ड एसी मुंबई पटना का किराया 6655 रुपये है. वहीं सुविधा एक्सप्रेस स्लीपर क्लास का किराया 2655 रुपये है. रेलवे ऐसी कई सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन चल रहा है जिनमे पैसेंजर से बेतहाशा किराया वसूला जा रहा है. इसी तरह जयपुर से यशवंतपुर कल 18 नवंबर को जाने का  2nd AC का किराया 11 हजार 230 रुपये लग रहा है. 17 नवंबर को इस ट्रेन में मुंबई से पटना द्वितीय श्रेणी एसी का किराया 9355 रुपये था। 22 नवंबर को पटना से मुंबई का किराया एसी सेकंड क्लास का किराया 9395 है। जबकि एसी थ्री का किराया 6655 एवं एसी थ्री इकोनामी का किराया 6335 रुपये है। किराए में सर्वाधिक वृद्धि पटना से मुंबई के स्लीपर श्रेणी में दिख रही है।

सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन (Suvidha Express Train) में सेकंड एसी का किराया 11230 रुपये तक पहुंच गया। यह किराया सामान्य लोगों की पहुंच से बाहर है। अब इन प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेनों के हाई फ्लेक्सी फेयर (High Flexi Fare) की वजह से ऐसा हो रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः प्रयागराज-लखनऊ होकर गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ट्रेन में वेटिंग का झंझट होगा ख़त्म..जानिए रेलवे का मास्टर प्लान

इस वजह से महंगा है टिकट

जानकारी के मुताबिक फिलहाल दो ही सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनें (Suvidha Express Trains) चलती हैं। पहले ये ट्रेनें सप्ताह में 2 ही दिन चला करती थी। साल 2014 में बिजी रूट्स पर प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी। इसमें केवल कन्फर्म और आरएसी टिकट ही जारी किया जाता है। अब यात्री ज्यादा पैसा देकर भी सफर करने को तैयार है ऐसे में कई रूट्स पर और ज्यादा सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग है। त्योहारों में कन्फर्म टिकट की मांग और ज्यादा बढ़ जाती है।

Pic Social Media

रेलवे चला रहा एक्स्ट्रा ट्रेनें

त्योहारी सीजन (Festive Season) में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों चलाई हैं। त्योहार की भीड़ (Crowd) को देखते हुए रेलवे अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने 1 अक्टूबर से विशेष ट्रेनों की 2,423 यात्राएं संचालित की हैं। इनमें 36 लाख यात्री (Passenger) यात्रा कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 1 अक्टूबर और 31 दिसंबर के दौरान 2,614 यात्राएं हुई। इस साल, रेलवे ने इसे तीन गुना बढ़ा दिया है। भीड़ को कम करने के लिए कुल 6,754 यात्राएं होगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi