बांग्लादेश में दर्दनाक ट्रेन हादसा..एक गलती..और 20 से ज्यादा लोगों की मौत

Trending वायरल

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Bangladesh:
बांग्लादेश (Bangladesh) में सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच भयंकर टक्कर हो गई है। ट्रेन के टकराने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है। अधिकारियों की मानें तो हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब सवा चार बजे उस समय हुआ जब किशोरगंज से ढाका आ रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक (Railway Superintendent of Police) अनवर हुसैन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ेंः “ वाघ बकरी” चाय के मालिक पराग देसाई की मौत, आवारा कुत्तों से बचने के दौरान हुआ हादसा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Vande भारत ट्रेन ने एयरलाइंस कंपनियों की नींद उड़ा दी!
19 शव बरामद
बांग्लादेश टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 19 शव बरामद किए जा चुके हैं। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रधान सरकार ने इसकी पुष्टि की है।
लोकल पुलिस अफसर अब्दुल अलीम सिकदर ने बताया कि कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है। कुछ लोग अब भी ट्रेन के नीचे और कम्पार्टमेंट्स में फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने की कोशिश जारी है। पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पूरी तरह तबाह हो गए हैं। घटना दोपहर करीब 4 बजे हुई। इस एक्सीडेंट के बाद ढाका-चिटगांग और सिलहट-किशोरगंज ट्रैक पर रेल सर्विंस बंद कर दी गई है। ट्रैक को काफी नुकसान हुआ है।
गुड्स ट्रेन के ड्राइवर की गलती
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की शुरुआती जांच से पता चला है कि गुड्स ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल मिलने के बावजूद ट्रेन को दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट नहीं किया। दूसरी तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन का ड्राइवर चाहकर भी हादसा टाल नहीं सका। उसे भी अपना ट्रैक चेंज करना था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi