Traffic Update

Traffic Update: दिल्ली के इस इलाके में महीनों तक रहेगा जाम..वजह जानिये

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Update: दिल्ली में यहां महीनों तक लग सकता है लंबा जाम, जानिए क्या है कारण

Traffic Update: दिल्ली और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के एक इलाके में लगभग एक महीनें तक लोगों को जाम का सामना करना पड़े। दिल्ली पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए एक ट्रैफिक एडवायजरी (Traffic Advisory) की। जिसमें दिल्ली (Delhi) ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली और आसपास के राज्यों से आने वाले लोगों को बताया गया कि आने वाले दिनों में खादर पुलिया जंक्शन पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा, ऐसे में पुलिस ने उन्हें वैकल्पिक मार्ग सुझाते हुए उनका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ट्रैफिक एडवायजरी में फरीदाबाद से नोएडा और नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले यात्रियों को दूसरा रास्ता प्रयोग करने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि आगरा कैनाल रोड पर निर्माण कार्य होने की वजह से आने वाले महीनों में खादर पुलिया जंक्शन पर ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad: गाजियाबाद में सस्ते में GDA का फ्लैट खरीदने का मौका

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की तरफ से जारी की गई एडवायजरी में जानकारी दी कि आगरा कैनाल रोड (Agra Canal Road) पर बन रहे एक पुल के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के निर्माण कार्य के चलते, आसपास के राज्यों से आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण खादर पुलिया जंक्शन पर भारी ट्रैफिक देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में गर्ल फाइट.. किस बात पर हुई लड़ाई

पुलिस के मुताबिक यह फैसला अगले कुछ महीनों तक लगातार जारी रहने की उम्मीद है, ऐसे में ट्रैफिक एडवायजरी में फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बचने के लिए मथुरा रोड और रोड नंबर 13 के प्रयोग करने की सलाह दी गई है, वहीं नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी में कहा गया है कि भीड़भाड़ को कम करने और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों और निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया जाता है।