Traffic Rule: दिल्ली में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है।
Traffic Rule: राजधानी दिल्ली में वाहन चालक (Vehicle Driver) अगर इस स्टीकर (Sticker) के बिना गाड़ी चलाई तो आपको मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है। बता दें कि अब आपको अपनी गाड़ियों (Vehicles) में एक और स्टीकर लगाना आवश्यक हो गया है। अगर यह स्टीकर नहीं लगा हुआ मिला तो उन्हें जुर्माना (Fine) देना पड़ सकता है। यह स्टीकर नई और पुरानी गाड़ियों पर लगाना आवश्यक है। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि इस स्टीकर (Sticker) के माध्यम से आपको फ्यूल के बारे में जानकारी होगी। और इस इसका मकसद दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन (Pollution) को कम करने में मदद मिलेगी। इसके जरिए अधिकारियों को एक नजर में ये जानकारी होगी कि गाड़ी किस फ्यूल पर चल रही है।
साल 2019 से अनिवार्य
नोटिस के मुताबिक, नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार फाइन लगाया जाएगा। ये स्टिकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) का हिस्सा हैं, जिसे साल 2012-13 में जारी किया गया था और साल 2019 तक सभी गाड़ियों के लिए जरूरी कर दिया गया था। मोटर व्हीकल (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) ऑर्डर 2018 वाहन के विंडशील्ड पर रंग-कोडित स्टिकर/तीसरा रजिस्ट्रेशन सिम्बल उजागर करने के लिए है। वहीं विभाग द्वारा जारी पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 192(1) के कानून भी लागू होंगे।
पब्लिक नोटिस (Public Notice) में आगे कहा गया है, गाड़ी के मालिकों को आदेश का कड़ाई से कानून का पालन करने की सलाह दी जाती है। नियमों के मुताबिक, डीजल वाहनों के लिए रंग-कोडित स्टिकर नारंगी हैं, पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए यह हल्का नीला और अन्य सभी गाड़ियों के लिए ग्रे है। आदेश का पालन नहीं करने वाले गाड़ियों मालिकों को पॉल्यूशन नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा।
कैसे करें HSRP के लिए अप्लाई
बता दें कि इस स्टीकर को लगाने के लिए BookMyHSRP पर दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) के पोर्टल www.bookmyhsrp.com पर जाएं। इसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी भरें। जिसमें आपके कार्ड पर मौजूद चेसिस और इंजन नंबर शामिल हैं। अगर आपके पास पहले से ही HSRP प्लेट हैं, तो आप को सिर्फ कलर स्टिकर चुनना होगा। अगर आप अपनी प्लेट भी बदल रहे हैं, तो उसके लिए एक अलग ऑप्शन है। इसके बाद अपना पसंदीदा फिटमेंट लोकेशन और टाइम स्लॉट चुनने के बाद अपना फ़ोन नंबर OTP से वेरीफाई करें और पेमेंट करें। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन SMS और रसीद भेजी जाएगी।

