Traffic Alert

Traffic Alert: दिल्ली जाने वाले लोग पहले ये खबर पढ़ लें

Trending दिल्ली
Spread the love

Traffic Alert: दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए एक अहम सूचना जारी की है।

Traffic Alert: दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। बता दें कि वजीराबाद पुल (Wazirabad Bridge) का उपयोग करने वाले सभी यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को कहा कि वजीराबाद रोड पर सूर घाट के पास एक नाले के पुल पर यमुना नदी का पानी भर गया है, जिसके कारण पुराने वजीराबाद पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Delhi
Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

हालांकि, यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली यातायात पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी गई है, जिससे लोगों को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।

ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक, अब सभी वाहनों को वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे सूर घाट से डायवर्ट किया जाएगा। मुकरबा चौक से सोनिया विहार और खजूरी चौक की ओर आने वाले वाहनों को अब मुकरबा चौक, आउटर रिंग रोड, वजीराबाद फ्लाईओवर, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड होते हुए खजूरी चौक की ओर भेजा जाएगा। यह रूट विशेष रूप से ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए तय किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग की सैर

आईएसबीटी से यात्रा करने वालों के लिए दिशा-निर्देश

एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि आईएसबीटी से सोनिया विहार और खजूरी चौक की ओर जाने वाले यातायात को भी एक नया मार्ग अपनाना होगा। उन्हें पहले चंदगी राम अखाड़ा, फिर वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे स्लिप रोड, उसके बाद सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

तिमारपुर रोड के यात्री ऐसे करें यात्रा

इसी तरह, चौधरी फतेह सिंह मार्ग (जिसे तिमारपुर रोड भी कहा जाता है) से सोनिया विहार और खजूरी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को भी एक वैकल्पिक रूट अपनाना होगा। उन्हें चौधरी फतेह सिंह मार्ग, फिर सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड की ओर लूप होते हुए खजूरी चौक पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः GST: इंश्योरेंस, शैंपू, कार, AC-फ्रीज, GST रेट घटने से क्‍या सस्‍ता, क्‍या महंगा

दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह

दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने यात्रियों से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और सड़क किनारे वाहन पार्क न करें, क्योंकि इससे यातायात में रुकावट आती है। साथ ही, वाहन चालकों से धैर्य रखने, यातायात नियमों का पालन करने और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।