Traffic Alert: नोएडा एलिवेटेड रोड से सफ़र करने वाले सावधान!

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

ये ख़बर उनके लिए है जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और जिनका रोजाना गाड़ी से दिल्ली-आना जाना होता है। क्योंकि नोएडा के एलिवेटेड रोड पर नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर से तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें: UP वाले सावधान..15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

pic-social media

आपको बता दें कि नोएडा में एलिवेटेड रोड पर लगभग तीन महीने के बाद फिर से 200 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इन कैमरों के जरिए तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के चालान होंगे। बताया जा रहा है कि यहां सर्विलांस कैमरे भी लगाए जाएंगे जिसके जरिए बदमाशों पर नकेल कसी जा सकेगी।और उनकी आसानी से पहचान हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida वालों को बड़ा तोहफा..सीधे जाएंगे एयरपोर्ट

सेक्टर-18 से 60 तक बने एलिवेटेड रोड में लगी लाइटों को इस साल के शुरुआत में ही बदलने का फैसला लिया गया था। इनको बदलने का काम अप्रैल में शुरू हुआ था। ऐसे में स्पीड डिटेक्टर कैमरों के पोल को हटा दिया गया। इससे यहां पर निगरानी व्यवस्था समाप्त हो गयी थी। जिसके चलते यहां ट्रैफिक नियमों को जमकर तोड़ा गया और बीते चार महीने में यहां हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन आरोपी चालक पकड़े नहीं गए।

लगातार हो रहे हादसों को लेकर लोगों ने कैमरे हटने की शिकायत प्राधिकरण- पुलिस अधिकारियों से की। दोनों एक-दूसरे पर कैमरे लगवाने की जिम्मेदारी को लेकर पल्ला झाड़ते रहे। अब ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक सुनीति के अनुसार सेक्टर-60 से 18 की ओर आने वाले रास्ते पर स्पीड से संबंधित चार कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि सेक्टर-18 से 60 की ओर रास्ते पर सोमवार को कैमरे लगाने का काम चल रहा है। दोनों तरफ आठ कैमरे लगाए जाएंगे। अब स्पीड के साथ-साथ सर्विलांस के भी दो कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे यहां से गुजरने वाले बदमाशों पर शिकंजा कस सकेगा।

गति सीमा निर्धारित

एलिवेटेड रोड पर हल्के चार पहिया वाहनों के लिए 60 और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड लिमिट है। इससे अधिक चलने पर कैमरों के जरिए चालान हो जाएगा।

विपरीत दिशा में चलने वालों पर भी सख्ती जरूरी

एलिवेटेड रोड पर बीच में चढ़ने-उतरने के लिए सेक्टर-24 एनटीपीसी और सेक्टर-31-25 चौराहे पर लूप हैं। शार्ट कट के चक्कर में वाहन चालक इन लूप के जरिए विपरीत दिशा में एलिवेटेड रोड पर चढ़ते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई के लिए संबंधित स्थानों पर कैमरे लगने चाहिए।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi