Traffic Advisory

Traffic Advisory: दिल्ली-NCR में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में रूट डायवर्जन (Route Diversion) लागू कर दिया गया है। बता दें कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हापुड़ प्रशासन ने हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद (Traffic Closed) कर दिया गया है। अब वाहनों को बुलंदशहर और मेरठ के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है। यह व्यवस्था 25 जुलाई तक लागू रहेगी। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने अस्थायी चौकियां स्थापित की हैं और कर्मियों को तैनात किया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

जानिए रूट डायवर्जन की वजह

पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। पहले रूट डायवर्जन 19 जुलाई से लागू होने वाला था, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसे 24 घंटे पहले यानी शुक्रवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया। हाल ही में बाबूगढ़ में हुई एक बस दुर्घटना के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida News: करोड़ों का फ्लैट खरीदने वाले खून के आंसू रो रहे हैं!

कांवड़ियों का आगमन और मार्ग

गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से हजारों कांवड़िए गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए निकल रहे हैं। ये श्रद्धालु मुख्य रूप से गजरौला के रास्ते ब्रजघाट, मेरठ के रास्ते गढ़ शहर, किठौर से अनूपशहर और गंग नहर के रास्ते सिंभावली में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा अन्य लिंक मार्गों से भी शिव भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेकर गढ़ क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। अगले दो-तीन दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।

तीर्थ नगरी में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

आगामी 21 जुलाई को श्रावण मास का दूसरा सोमवार, 23 जुलाई को शिवरात्रि और 24 जुलाई को अमावस्या का पर्व है। इन तीन दिनों में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में शिव भक्तों का भारी जमावड़ा होने की उम्मीद है। हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा और गंगा पार के संभल, अमरोहा, मुरादाबाद जिलों के विभिन्न मंदिरों में कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे।

यात्रियों के लिए सावधानी जरूरी

रूट डायवर्जन (Route Diversion) के कारण हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद होने से अन्य जिलों में पढ़ाई या रोजगार के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने सलाह दी है कि अगले आठ दिनों तक यात्री सावधानी से यात्रा करें। जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 23 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: वन वे हुआ दिल्ली-मेरठ मार्ग, जाम से बचना है तो एडवाइजरी पढ़िए

यातायात निरीक्षक छविराम सिंह ने कहा, ‘हम कांवड़ियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के साथ-साथ अन्य यात्रियों की परेशानियों को लेकर भी गंभीर हैं। रूट डायवर्जन का निर्णय इसी उद्देश्य से लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वाहनों का आवागमन भी वैकल्पिक मार्गों पर सुचारू रहे। शुक्रवार सुबह 8 बजे से वाहनों को डायवर्जन रूट चार्ट के अनुसार निकाला जा रहा है।’