नोएडा एक्सप्रेस वे पर गाड़ी दौड़ाने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिये

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा एक्सप्रेस वे पर गाड़ी दौड़ाने वाले ये खबर आपके लिए जरूरी है। नोएडा (Noida) में सुबह शाम कोहरा पड़ रहा है। इससे एक्सप्रेसवे (Expressway) पर विजिबिलिटी काफी कम है। सुबह के समय यह विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच जाती है। इसके बाद वाहन (Vehicle) चालक ओवर स्पीड कर रहे है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग (Over Speeding) के 478 वाहनों के चालान किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा-Greater Noida सावधान! इन जगहों पर काटे जा रहे हैं चालान

Pic Social Media

नोएडा (Noida) में सुबह शाम कोहरा पड़ रहा है। इससे एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम है। सुबह के समय यह विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच जाती है। इसके बाद वाहन चालक ओवर स्पीड कर रहे है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग के 478 वाहनों के चालान (Challan) किए गए। इसमें से अधिकांश की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा थी। जबकि यहां फाग के कारण स्पीड लिमिट 75 किमी प्रतिघंटा और भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रतिघंटा की गई है।

एक दिन में 6623 ई चालान किए गए

नोएडा में 4 जनवरी से 19 जनवरी तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात (Traffic) के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन लोग मान नहीं रहे है। यही वजह है कि एक दिन में 6623 ई चालान किए गए। इसमें सेक्टर 15 गोलचक्कर, माडल टाउन, किसान चौक, सेक्टर 51, 52 मेट्रो स्टेशन, रजनी गंधा चौक, सेक्टर 37, सूरजपुर, परीचौक, दादरी आदि स्थानों पर कुल 22 वाहनों को सीज किया गया।

इनमें से अधिकांश चालान (Challan) विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नंबर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से संबंधित है। कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि अभियान के अनुसार 393 वाहनों के चालान विपरीत दिशा से आने वालों के किए गए। इसके साथ ही 22 चालान फिटनेस समाप्त, 98 चालान दोषपूर्ण नंबर प्लेट व अन्य उल्लंघन मामलों में 6110 चालान किए गए।