Emergency Fund: प्राइवेट जॉब करने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें..नहीं तो..

Life Style Trending बिजनेस

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Emergency Fund: यदि आप प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो महीने के लास्ट में सैलरी ( Salary) तो मिली ही होगी। सैलरी मिलने के बाद कुछ लोग तो तुरंत ही पैसा उड़ा देते हैं और अकाउंट खाली कर देते हैं। फिर खर्चा चलाने के लिए उधार या Credit Card की सहायता लेते हैं। लेकिन, क्या अपने सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है, ज्यादातर लोग इसके बारे में ठीक तरह से विचार नहीं करते हैं, क्योंकि उनका मानना होता है कि महीने के लास्ट में सैलरी तो मिली जाएगी, फिर चिंता लेनी ही क्यों है।

ऐसे में यदि आप अपनी पूरी सैलरी उसी महीने उड़ा देते हैं, और अगली सैलरी की डेट का इंतजार करते हैं, तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि जब आपके पास नौकरी है, तो महीने के अंत में आपको निर्धारित समय में सैलरी मिल रही है, तब आप कुछ भी सेव नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आर्थिक संकट को कैसे झेलेंगे। एग्जाम्पल के तौर पर बात करें तो यदि किसी की जॉब छूट जाती है, तो ऐसे में खर्चा चलाना बहुत मुश्किल भरा काम हो जाता है, क्योंकि आपने पहले तो ध्यान दिया ही नहीं और अब पूरा अकाउंट खाली है।

इसलिए Emergency Fund ( इमरजेंसी फंड) है आवश्यक
दरअसल, यहां पर हम Emergency Fund कि बात कर रहे हैं। हर किसी को अपने पास इमरजेंसी फंड रखना ही चाहिए। खासकर स्पेशली तब तो और जब आप प्राइवेट जॉब कर रहे हैं, तो प्राथमिकता के लिए इमरजेंसी फंड को तैयार कर लें। क्योंकि ये फंड आपका इमरजेंसी में सहारा बनेगा। जब आपके पास नौकरी नहीं रहेगी तो ये आपकी मदद करेगा। लेकिन यदि इस स्थिति में फंड नहीं हुआ तो कई तरह की समस्याएं आपको झेलनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: SBI में है अकाउंट तो खुशखबरी भी जान लीजिए

Emergency Fund हर एक व्यक्ति के लिए है जरूरी
उदाहरण के तौर पर देखें तो यदि किसी की सैलरी 50 हजार रूपए महीना है, तो उसे तकरीबन 1.5 लाख रूपए Emergency Fund के तौर पर अपने पास रखने की चाहिए। वहीं, सैलरी 1 लाख रुपए है तो उसे अपने पास इमरजेंसी फंड के तौर पर 3-5 लाख रुपए इमरजेंसी फंड के तौर पर बैंक अकाउंट में होने ही चाहिए। कोशिश करें कि इन पैसों को Saving Account में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर निकाल भी लें। इस फंड का यूज आप केवल इमरजेंसी में ही करें। यदि नौकरी छूट जाए या बीमार हो जाएं तो ये पैसे काम आ सके।

इसके अलावा आप ये भी कोशिश कर सकते हैं कि इमरजेंसी फंड के लिए सेपरेट बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिससे लगातार ट्रांजेक्शन न करें। एक बार आपका इमरजेंसी फंड तैयार हो जाए तो फिर छोटी छोटी जरूरतों के लिए उससे पैसे न निकालें। एक बात और इमरजेंसी फंड फैमिली के लिए नहीं जरूरी है, यदि आप अकेले हैं तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।