दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वाले..बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर सफर करना महंगा हो जाएगा। 1 अप्रैल से अब इस एक्स्प्रेसवे पर सफर करने वालों को 5 फीसदी अधिक टोल देना पड़ेगा। हर साल वित्तीय वर्ष की शुरुआत में इसी तरह से टोल में बदलाव किया जाता है। अभी तक सराय काले खां (Sarai Kale Khan) से लेकर मेरठ तक कार से जाने वाले लोगों को 160 रुपये टोल टैक्स के रूप में देना पड़ता है। यही 1 अप्रैल से बढ़कर 165 हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इस दिन से दौड़ेगी गाड़ी!

Pic Social media

दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 रुपये और रसूलपुर सिकरोड़ पर उतरने पर 110 रुपये टोल टैक्स (Toll Tax) भरना होगा। ऐसे ही हल्के कमर्शल, बस ट्रक के एक्सल के हिसाब से टोल के रेट में बदलाव किया गया है, जबकि छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक पास 330 रुपये के बजाय 340 रुपये में जारी किया जाएगा।

एनएच-9 (NH-9) से हापुड़ की ओर जाने वाले लोगों से छिजारसी टोल (Chhijarsi Toll) पर 165 लिया जाता है, यही 1 अप्रैल से 170 रुपये टोल लिया जाने लगेगा। इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के अलावा दूसरे टोल पर भी एक अप्रैल से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि अगर आप सराय काले खां से डासना तक डीएमई से आते हैं तो कोई टोल नहीं देना पड़ता है लेकिन जैसे ही डासना से मेरठ की ओर बढ़ते हैं तो टोल का मीटर शुरू हो जाता है।

लुहारली टोल पर भी बढ़ेगा टोल टैक्स

लालकुआं से अलीगढ़ जाने वालों को एनएच 91 के लुहारली टोल प्लाजा पर भी बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, 1 अप्रैल से टोल टैक्स के नए रेट लागू कर दिए जाएंगे। लोकल की कार के मासिक पास के लिए 330 के स्थान पर 340 रुपये देने होंगे। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बील अकबरपुर गांव टोल इंचार्ज रामेंद्र ने बताया नए टोल टैक्स की सूचना देर रात तक आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee के फ्लैट ख़रीदारों के लिए मायूस करने वाली ख़बर

Pic Social media

लुहारली टोल पर टोल में बदलाव 1 अप्रैल से हो जाएगा। लाइट मोटर वीकल (एलएमवी) के लिए 5 रुपये, लाइट कमर्शल वीकल (LCV) के लिए 10 रुपये, कमर्शल वाहन के लिए 20 रुपये अधिक देने पड़ेगें। लुहारली टोल प्लाजा के प्रबंधक बजरंग सैनी ने कहा कि जीप, कार वैन के लिए एक साइड से 145 रुपये, दोनों साइड के लिए 220 और मासिक पास के लिए 4865 रुपये देने होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि मिनी बस के लिए एक साइड से 225 रुपये, दोनों साइड के लिए 340 रुपये, मासिक पास के लिए 7560 रुपये देने होंगे। वहीं, कॉमर्शियल वाहन (3 से 6 एक्सल) के लिए एक साइड से 710 और दोनों साइड से 1065 देने होंगे। मासिक पास 23635 रुपये का लगेगा। 7 और उससे अधिक एक्सल वाले वाहन के लिए एक साइड से 905, दोनों साइड 1360 और मासिक पास के लिए 30235 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे।