Greater Noida West: सेम नंबर प्लेट की दो कारों का राज खुल गया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिली सेम नंबर प्लेट (Same Number Plate) की दो कारों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां मिलने पर बिसरख पुलिस (Bisrakh Police) ने कार्रवाई की है। कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि गाड़ी उसको दहेज में मिली थी, जो फाइनेंस पर थी। पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद पत्नी ने एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने लगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida वेस्ट: एक और सोसायटी की रजिस्ट्री का रास्ता साफ़

Pic Social media

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक ही नंबर प्लेट (Same Number Plate) की दो गाड़ियां सोसायटी में पार्क हैं। जिसका कलर और मॉडल भी एकदम सेम है। आपको बता दें कि गाड़ी के असली मालिक सौरभ वर्मा हैं, जो निराला स्टेट सोसायटी में रहते हैं। इसी नंबर प्लेट की एक और गाड़ी देविका होम्स सोसायटी के पार्किंग में पार्क थी। इसकी सूचना सौरभ के एक जानकर ने उन्हें दी।

इसके बाद सौरभ अपनी गाड़ी लेकर देविका होम्स सोसायटी पहुंचे और दोनों गाड़ियों का वीडियो बना लिए। सौरभ को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके जैसा मॉडल और कलर की गाड़ी और सेम नंबर कैसे किसी और का भी हो सकता है। इसकी शिकायत सौरभ ने थाना बिसरख पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने देविका होम्स सोसायटी से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: जालसाजों से Gaur सिटी में रहने वाले रिटायर्ड Ad DGP से 30 लाख ठग लिए

तो इसलिए बदला था नंबर प्लेट

कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी की पहचान दिल्ली के शिवम के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने की वजह पुलिस को बताया कि फरवरी 2023 में उसकी शादी हुई थी। शादी में उसे दहेज में नेक्सन कार मिली थी, जिसको ससुराल वालो ने फाइनेंस करवाया था। कार उसकी पत्नी के नाम थी। शादी के कुछ समय बाद पत्नी से विवाद हो गया। इसके कारण वो कार को ग्रेटर नोएडा ले आया।

इसके बाद उसकी पत्नी ने दिल्ली के थाना मोती नगर में मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसके बाद उसने दहेज में मिली नेक्सन कार को फाइनेंस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर देविका गोल्ड होम सोसाइटी की पार्किंग में पार्क कर दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे के कार्रवाई की जा रही है।