Delhi

Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वाले कृपया ध्यान दें

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने से पहले पढ़िए बड़ी खबर

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर अब बाइक या स्कूटी आप नहीं चला सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जाएगी। दरअसल गाजियाबाद (Ghaziabad) के अपर जिलाधिकारी (City) की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा की मंथली बैठक (Monthly Meeting) हुई। इस बैठक में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल (Eastern Peripheral) पर टू व्हीलर्स चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Private School: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर दिल्ली सरकार ने उठाया कौन सा कदम?

Pic Social media

मंथली बैठक में जिले में दुर्घटना वाले स्थानों पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लैक स्पॉट ठीक करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को निर्देश दिए गया। मणिपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज से सद्भावना कट, कौशिक ढाबा और टोल उद्योग कुंज पर ब्लैक स्पॉट है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एनएचएआई की ओर से जानकारी दी गई कि ठेकेदार को 15 दिन पहले वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है, और जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बैठक में एनएचएआई को यह भी निर्देश दिया गया कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आईपीएम कट के पास वाहनों के निकलने के लिए दो लेन तैयार की जाए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ पर प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाए। उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढे़ं-DDA Scheme: DDA की बंपर स्कीम..दिल्ली में यहां ख़रीदें सस्ते में फ्लैट

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देश दिए कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 पर बने बस स्टॉप पर रुकने वाली बसें व्यवस्थित तरीके से एक ही लेन में खड़ी की जाएं, जिससे किसी भी प्रकार से ट्रैफिक प्रभावित न हो। बैठक में एनसीआरटीसी से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहे। इस पर नाराजगी जताई गई। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर्स की एंट्री पर अभी रोक है। टू-व्हीलर्स की वजह से इस पर कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों पर रोक लगाने के लिए मोटे जुर्माने बाद अब एक और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि, मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की निर्धारित स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।