ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर ख़बर..Paytm ने ये सर्विस बंद कर दी

TOP स्टोरी Trending

Paytm: पेटीएम के ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की रोक के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की कई सारी सर्विसेज पर रोक लगा दी है। इसको लेकर पेटीएम (Paytm) ने कहा है कि कंपनी ने अपने लोन देने वाले प्लेटफॉर्म ऑपरेशंस को कुछ हफ्तों के लिए रोक लगाया है। लेकिन कंपनी कुछ बैंकों के साथ साझेदारी के लिए कोशिश कर रही है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की कई सारी सर्विसेज पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रोक के एक दिन बाद पेटीएम ने यह एक्शन लिया है।

ये भी पढ़ेंः एक दिन में दिल्ली से अयोध्या रामलला के दर्शन कराने वाली फ्लाइट, किराए से लेकर टाइमिंग जानिए

Pic Social Media

जानिए रिजर्व बैंक ने क्या ऑर्डर दिया है

आपको बता दें कि बीते 31 जनवरी RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड मोड, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया था। जैसे ही यह खबर बाहर आई वैसे ही पेटीएम के शेयर जबरदस्त टूटे और इनमें 20 फीसदी तक की गिरावट देकने को मिली।

इस दिन से हो सकतीं है सभी सेवाएं बंद

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की लगभग सभी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद करने के RBI के निर्देश से कंपनी के सालाना ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ सकता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ RBI ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की कंप्लाइंस सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया है। इसके पहले RBI ने मार्च, 2022 में पीपीबीएल को तत्काल असर से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक लगाया था।

जानिए क्या है आरबीआई के फैसले में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने कहा कि किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड मोड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड वगैरह में 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है। RBI ने बुधवार को बयान में इसको लेकर कहा कि इन पेटीएम पेमेंट्स बैंक में लगातार नियमों के नॉन-कंप्लाइंस से जुड़ी चिंताएं सामने आईं। इसको देखते हुए RBI ने यह फैसला लिया है।

पेटीएम की तरफ से RBI के आदेश के बाद जो सफाई आई उसमें कहा गया है कि कंपनी आरबीआई के निर्देशों के अनुसार पूरी तरह से सहयोग कर रही है। हमने नए लोन जारी करने पर कुछ हफ्तों के लिए रोक लगाई है और इसमें कुछ बाधा देखी गई है।