DDA Scheme

DDA Scheme: DDA की बंपर स्कीम..दिल्ली में यहां ख़रीदें सस्ते में फ्लैट

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

DDA Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का अच्छा मौका, कम दामों में मिल रहा है फ्लैट

DDA Scheme: अगर आप भी राजधानी दिल्ली में अपना आशियाना बनाना चाह रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कम दामों में फ्लैट खरीदने का शानदार मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने प्रीमियम सेगमेंट की अपनी पहली स्कीम लॉन्च कर दी है, जो खासतौर पर द्वारका सेक्टर-19बी (Sector-19B) के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट (Golf View Apartment) के फ्लैट ऑनर्स के लिए लॉन्च की गई है। प्राधिकरण की इस योजना के तहत, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट्स की बिक्री की जाएगी, जिससे उन लोगों को फायदा होगा जो सर्वेंट क्वॉटर की जरूरत रखते हैं।
ये भी पढ़ेंः Flight: अब आपको फ्लाइट पकड़ने के लिए ना जेवर जाना पड़ेगा और ना ही IGI एयरपोर्ट!

Pic Social Media

जानिए स्कीम की खासियत

दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की इस योजना में कुल 364 फ्लैट्स मौजूद हैं, जो द्वारका सेक्टर-19बी के फेज-2 के टावर एम में स्थित हैं। इन फ्लैट्स की अनुमानित रिजर्व प्राइज (Estimated Reserve Price) 32.53 लाख रुपये रखा गया है। आवेदकों को यह ध्यान रखना होगा कि इस योजना में शामिल होने के लिए मौका केवल उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में एचआईजी, सुपर एचआईजी या पेंटहाउस फ्लैट हैं।

अब जानिए आवंटन की प्रक्रिया

आपको बता दें कि इस अपार्टमेंट में फ्लैट ऑनर्स की संख्या 1100 से ज्यादा है, लेकिन उपलब्ध फ्लैट केवल 364 ही हैं, इसलिए एक आवेदक को सिर्फ एक फ्लैट ही मिलेगा। हालांकि, आवेदक एक से ज्यादा फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवंटन ई-ऑक्शन (बोली प्रक्रिया) के जरिए से होगा। यानी, अंतिम निर्णय बोली के आधार पर किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानें आवश्यक शर्तें

फ्लैट अलॉटमेंट केवल तभी होगा, जब एचआईजी, सुपर एचआईजी या पेंटहाउस फ्लैट का सारा बकाया जमा होगा।

ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए 2 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) जमा करनी होगी।

हर ऑक्शन बोली में फ्लैट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ेगी।

मेंटिनेंस चार्ज दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad: गाजियाबाद के डेढ़ लाख लोगों के लिए अच्छी ख़बर

महत्वपूर्ण तिथियां नोट कर लें

रजिस्ट्रेशन और ईएमडी जमा करने की शुरुआत – 17 मार्च, सुबह 11 बजे हो गई है।

फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि – 27 मार्च

ऑनलाइन ई-ऑक्शन की तारीख – 29 मार्च

बहुत खास है यह स्कीम

दिल्ली में अपना खुद का घर लेने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है। यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो अपने मौजूदा अपार्टमेंट में ही सर्वेंट क्वॉटर लेना चाहते हैं। सीमित फ्लैट्स के कारण, प्रतियोगिता कड़ी रहने की संभावना है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।