Noida-ग्रेटर नोएडा के बिजली बिल उपभोक्ताओं की टेंशन योगी सरकार ने ख़त्म कर दी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि विद्युत निगम (Electricity Corporation) के उपभोक्ता अब किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) में बिजली बिल जमा कर पाएंगे। इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा। ऑनलाइन बिल जमा करने में देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं का प्रतिशत बहुत कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत निगम के बिलिंग काउंटर भी पास पास नहीं है। कॉमन सर्विस सेंटर पर देहात क्षेत्र के उपभोक्ता आसानी से बिल जमा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा से ग़ाज़ियाबाद होते हुए सोनीपत जाएगी ये ट्रेन..डिटेल पढ़ लीजिए

Pic Social Media

जिले में विद्युत निगम के करीब साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ता मौजूद हैं। इसमें शहरी क्षेत्र लगभग दो लाख और देहात क्षेत्र में डेढ़ लाख उपभोक्ता हैं। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं का प्रतिशत लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 20 प्रतिशत उपभोक्ता ही ऑनलाइन बिल जमा कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र की तुलना में देहात क्षेत्र में बिलिंग काउंटर भी कम हैं। ऐसे में देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अभी तक बिल जमा करने के लिए निर्धारित किए गए कॉमन सर्विस सेंटर भी सीमित ही हैं। अब विद्युत निगम ने जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर बिल जमा करने की सुविधा बहाल कर दी है। इससे उपभोक्ता अपने नजदीकी सीएससी पर जमकर बिल जमा कर सकेंगे। सीएससी पर जाकर बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस सुविधा से विद्युत निगम के राजस्व भी बढ़ेगा।

बिल लेकर जाना होगा

विद्युत निगम के मुताबिक सीएससी पर बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता को बिल या कनेक्शन पंजीयन रसीद ले जाना होगा। विद्युत निगम के पोर्टल पर कनेक्शन नंबर डालते ही उपभोक्ता के बिल का ब्योरा सामने आ जाएगा। तब बिल जमा किया जाएगा।

यूपीसीएल ने कई कंपनियों से समझौता किया

विद्युत निगम के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन (यूपीसीएल) ने उपभोक्ताओं की राहत के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए बीएलएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, सहज रिटेल लिमिटेड, सरल ई-कामर्श प्राइवेट लिमिटेड, रानापे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व व्ययम टेक्नोलॉजी लिमिटेड से समझौता किया गया है।