दिल्ली या गुरुग्राम से शराब ख़रीदने वाले हो जाएं अलर्ट!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं और नोएडा (Noida) में रहकर दिल्ली (Delhi) या गुरुग्राम (Gurugram) से शराब खरीदके हैं तो सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिला प्रशासन उन लोगों की जानकारी मांगी ली है जो नोए़डा में रहते हैं और दिल्ली और गुरुग्राम से शराब खरीद रहे हैं, जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तुलना में शराब के दाम कम है।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी में बंपर Vacancy..रिटायर्ड लोग ही कर सकते हैं आवेदन

Pic Social media

अधिकारियों ने साथ में आबकारी नियमों (Excise Regulations) के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और शराब की बिक्री से अपने राज्य की कमाई बढ़ाने के लिए अपील की है। एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य के बाहर (हरियाणा, दिल्ली या किसी अन्य राज्य) से शराब लाना या पीना दंडनीय अपराध के दायरे में आता है। इस कार्य के लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल में भी डाला जा सकता है और धारा 72 के तहत अवैध शराब लाने और ले जाने वाले व्यक्ति का वाहन भी जब्त हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में दूसरे राज्य से शराब की केवल एक बोतल ही लाई जा सकती है। लेकिन, वह बोतल भी खुली हो तभी। सुबोध कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि इस नियम के उल्लंघन पर कम से कम 5,000 रुपये का फाइन लगाया जाएगा।

आबकारी विभाग (Excise Department) के रिकॉर्ड के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जिले ने पिछले छह महीनों (जुलाई से दिसंबर 2023 तक) में शराब की बिक्री से ₹892 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया, जो 2022 में इसी अवधि की तुलना में 15.54 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है, जब राजस्व ₹772 करोड़ था।

गौतमबुद्ध नगर जिले ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2,324.78 करोड़ रुपये का राजस्व पाने का लक्ष्य रखा है। दिसंबर 2023 तक, इसने लक्ष्य का 84 प्रतिशत हासिल करते हुए पहले ही ₹1,342.87 करोड़ का संग्रह कर लिया है।

शराब की खपत के आंकड़ों को देंखे तो जुलाई से दिसंबर 2023 तक, जिले में 75,38,735 बोतल विदेशी शराब, 2,74,99,400 केन बीयर और 1,11,35,996 लीटर देशी शराब की बिकी। ये आंकड़े 2022 में समान महीनों की तुलना में वृद्धि को दिखाते हैं, जिसमें विदेशी शराब की बिक्री में 7,15,723 बोतलें, बीयर में 67,54,497 कैन और घरेलू शराब में 11, 18,611 लीटर की वृद्धि हुई है। साल 2022 की इसी अवधि में, जिले के निवासियों ने 2,07,44,903 कैन बीयर, 68,23,012 बोतल विदेशी शराब और 1,00,17,385 लीटर देशी शराब का सेवन किया था।