IPL नीलामी 2024 से पहले ये टीम हुई मालदार,दाव पर होंगे बड़े खिलाड़ी

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
IPL:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी 26 दिसंबर को दुबई (Dubai) में हो सकती है और उसके पहले सभी 10 टीमों ने अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसके बाद से टीमों के पर्स लगभग खाली हो गए है।
ये भी पढ़ेंः PCB ने आईसीसी को धमकाया..कहा ये टीम खेलने नहीं आयी तो भरेंगे जुर्माना

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने बना दिया विश्व कप में नया रिकॉर्ड, ICC हुई गदगद
नीलामी से पहले 26 नवंबर तक अपने सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमे कुल 89 खिलाडी शामिल है। यही नहीं कई टीमों ने ट्रांसफर विंडो के तहत खिलाड़ियों का ट्रेंड किया है जिसमे हार्दिक पांड्या सबसे अधिक चर्चा का विषय हैं। इसके अलावा कैमरन ग्रीन को भी आरसीबी ने ट्रांसफर विंडो के तहत मुंबई से ट्रेड किया है। मुंबई ने पंड्या को खरीदने के लिए कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रेड कर दिया। पंड्या की कीमत 15 करोड़ रुपये थी, जबकि ग्रीन की कीमत 17.50 करोड़ रुपये रही थी।

किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को किया रिलीज

रिलीज और रिटेन नियम के तहत कोलकाता नाईट राइडर्स ने सबसे अधिक 12 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने 11-11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ,चैनई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस ने 8-8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि राजस्थान ने 9,हैदराबाद ने 6 और पंजाब ने 5 खिलाड़ियों को बाहर किया है।
आईपीएल 2024 के लिए नीलामी 26 दिसंबर को होनी है और उसके लिए सबसे अधिक रुपये बेंगलुरू टीम के पास 40.75 करोड़ है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.7 करोड़,चेन्नई सुपर किंग्स के पास 31.4 करोड़,और पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 15.25 करोड़, राजस्थान रॉयल्स 14.5 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स 13.15 करोड़ और गुजरात टाइटंस-23.15 करोड़ है।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi