ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी का बुरा हाल, प्राधिकरण से लगाई मदद की गुहार

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर इटा -2 में स्थित नर्मदा एनक्लेव (Narmada Enclave) में रहने वाले लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टेन न्यूज में छपी खबर के मुताबिक़ लोगों ने बताया कि सोसायटी के अध्यक्ष नीरज कौशिक भी भूख हड़ताल पर थे, जिन्होंने सोसायटी की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। सोसायटी के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है और उनकी सोसायटी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः हजारों फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी..इस तारीख से शुरू होगी रजिस्ट्री

Pic Social media

सोसाइटी में सबसे बड़ी समस्या कूड़े की है और सोसाइटी में जमा हो रहा कूड़ा सोसायटी के लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। सोसाइटी के बाहरी सड़कों की हालत काफी खराब है, रात्रि में लाइट जलाने में भी समस्या हो रही है और पार्क का रख-रखाव पिछले तीन सालों से नहीं किया जा रहा है।

सोसायटी की बाउंड्री वॉल (Boundary Wall) पूरी तरह से कमजोर हो गई है। सीलन की समस्या, और बुरी हालत में होने वाली अन्य सुविधाओं की कमी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोसायटी के लोगो ने प्राधिकरण को बार-बार पत्र लिखकर अपनी समस्याओं का समाधान की मांग की लेकिन अभी तक उनकी कोई मदद नहीं हुई है।

सोसायटी के लोगो ने प्राधिकरण को पत्र भी लिखा और कई बार मुलाकात भी की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं मिला, उनका कहना है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह लोग प्राधिकरण के पास जाकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।।