ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर नेफ़ोवा ने बड़ी बात कह दी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में मेट्रो को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मेट्रो के सिविल स्ट्रक्चर के लिए 2020 के बाद 4 बार निविदा निकली है, लेकिन अभी तक संशोधित डीपीआर (DPR) में ही एनएमआरसी (NMRC) के अधिकारी अटके हुए हैं। एक दशक में भी एक प्लान नहीं बनाने वाली संस्था के साथ विकास का खांचा खींचने का प्रयास कितना सफल होगा, यह जरूर सोचना का विषय है।
ये भी पढ़ेंः Noida में घर बनाने का शानदार मौक़ा..अथॉरिटी ने निकली प्लॉट स्कीम

Pic Social media

समस्याओं से सरकार का कोई सरोकार नहीं

सार्वजानिक परिवहन की व्यवस्था के लिए एक मूर्ति चौक पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी मेट्रो को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे लाखों लोगों के लिए रोज रोज आने वाली समस्याओं से इनका कोई सरोकार नहीं। वहीं लोगों ने मेट्रो की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल रोज बहुत लोगों का समय बचेगा। बल्कि धुंए में उड़ते ईंधन पर जो विदेशी मुद्रा भारत सरकार का बर्बाद हो रहा है, उस पर भी रोक लगेगी।

कब होगी हमारी मांगे पूरी

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इस क्षेत्र में सार्वजानिक परिवहन के नाम पर कुछ नहीं है। जबकि यह क्षेत्र देश का सबसे जबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाला इलाका है। सरकार को बिना देरी किए और इलेक्ट्रिक बस से सेक्टरों को जोड़ना चाहिए साथ ही मेट्रो के लिए पुरानी निविदा के आधार पर निर्माणकर्ता का चयन कर काम शुरु कराना चाहिए।

सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो उग्र होगा प्रदर्शन

इस दौरान महेश यादव, अशोक श्रीवास्तव, सीपी शर्मा, अनुराग खरे, रवीन्द्र सिन्हा, कुंदन श्रीवास्तव, अनुराग सिन्हा, एलडी शर्मा, योगेश श्रीवास्तव, मुकेश गोयल, पवन कुमार चौधरी, शैलेश कुमार सिंह, रंजना, अखिलेश झा, आरसी भट्ट, एमडी ध्रुववंशी, चंदन सिन्हा, अनूप दूबे, दीपक गुप्ता और राकेश रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने यातायात के साधन मुहैया न करवाने पर नाराजगी जताते हुए सरकार से देश के भविष्य के लिए अधिक समय निकालने के लिए अधिक गंभीर प्रयास करने की मांग करते हुए मेट्रो का कार्य शुरू न होने पर और बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है।