50 सालों से बिना बिजली,मोबाइल ,गैस के रह रहा पहाड़ों में ये शख्स, लोगों को दी ये सलाह

Life Style Trending

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Fabrizio Cardinali Italy: आज का समय जहां लोग बिना मोबाइल, इलेक्ट्रिसिटी के शायद ही कुछ मिनट भी नहीं रह सकते। वहां ये शख्स 51 सालों से भी ज्यादा मोबाइल, इंटरनेट और गैस जैसी आवश्यक चीजों के बिना ही अपनी जिंदगी का गुजर बसर कर रहा है।

ये शख्स 72 साल का है और इनका नाम Fabrizio Cardinali है। ये करीब 51 वर्षों से पहाड़ी एरिया में रह रहे हैं। लेकिन इसके बिना भी Fabrizio बेहद खुश हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: UAE में रह रहे केरल के युवक की लगी 45 करोड़ की लॉटरी

इनका कहना है कि शुरुआत के समय तो उन्हें काफी सारी समस्याएं आईं लेकिन इसके बाद अब उन्हें किसी भी चीज का कोई अफसोस नहीं है कि उनका ये फैसला गलत था। फैब्रीज़ियो कार्डिनली अपना गुजर बसर करने के लिए फल और सब्जियों को उगाते हैं और जैतून का तेल निकालते हैं। फैब्रीज़ियो पहले तो अकेले रहते थे लेकिन अब उनके साथ रहने के लिए अन्य 2 लोग और आ गए हैं। 72 साल के फैब्रीज़ियो का ये कहना है कि छोटे छोटे तबकों में सबसे अच्छी लाइफ जी जा सकती है।

फैब्रीज़ियो कार्डिनली ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वो अपने तथाकथित स्मार्टफोन से छुटकारा पाएं। और अपनी फैमिली और नेचर के पास थोड़ा सा वक्त बताएं

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi