Jharkhand: PM मोदी और CM सोरेन के बीच नई केमिस्ट्री

झारखंड राजनीति

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Jharkhand News:
पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे से भाजपा को जहां नई ऊर्जा (New Energy) मिली है। वहीं विपक्षी दलों का तनाव बढ़ गया है। जिस तरह से पीएम मोदी (PM Modi) का सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने जोश के साथ स्वागत किया। उसे लेकर सियासी हलकों (Political Circles) में कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर थे। पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा झारखंड की राजनीति (Politics) में आने वाले दिनों में अहम साबित होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव से पहले टूटेगा I-N-D-I-A गठबंधन ?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः महागठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया?

पीएम मोदी के स्वागत को लेकर सात ट्वीट

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और सीएमओ ने पीएम के दौरे पर उनके स्वागत (Welcome), अभिनंदन और आग्रह को लेकर सात ट्वीट किए। इन दिनों में सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की रात करीब 9.30 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर पहुंचे। उनके आगमन से करीब 1 घंटे पहले सीएम हेमंत सोरेन उनकी अगवानी को एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने पीएम को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

राजभवन में मुस्कुराती तस्वीरें देखने को मिली

आपको बता दें कि 15 नवंबर की सुबह राजभवन (Raj Bhavan) में पीएम मोदी की मौजूदगी में युद्धक विमान मिग 21 का अधिष्ठापन का कार्यक्रम था। यहां भी हेमंत सोरेन की मौजूदगी रही। इसके बाद रांची (Ranchi) में बिरसा मेमोरियल म्यूजियम के परिभ्रमण और 15 नवंबर को खूंटी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हेमंत सोरेन और पीएम मोदी की एक-दूसरे से गुफ्तगू की मुस्कुराती तस्वीरें सामने आईं।

Pic Social Media

2 दिवसीय दौरे में सब कुछ सामान्य रहा

हेमंत ने पीएम को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर और प्रतिमा भी भेंट की। पीएम मोदी और सीएम सोरेन दोनों अपने संबोधनों में संयत और संतुलित (Moderate And Balanced) रहे। दोनों ने कोई ऐसी बात नहीं कही, जो एक-दूसरे को नागवार लगे। वर्ष 2019 में जबसे झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में जेएमएम-कांग्रेस-राजद (JMM-Congress-RJD) गठबंधन की सरकार बनी है। केंद्र और राज्य सरकार के रिश्तों में लगातार कड़वाहट (Bitterness) दिखती रही हैं। लेकिन इस बार मोदी के 2 दिवसीय दौरे में सब कुछ सामान्य रहा है।

विस्थापितों के लिए विशेष पहल का आग्रह

आपको बता दें कि सीएम ने 15 नवंबर को पीएम को संबोधित करते हुए ट्वीट (Tweet) में लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, झारखंड कई मायनों को लेकर आगे बढ़ा है। चाहे खनिज संपदा (Mineral Wealth) हो, चाहे खिलाड़ियों को लेकर हो, या किसी अन्य विषय को लेकर हो। प्रधानमंत्री जी, हम यह आग्रह करना चाहेंगे कि यहां बड़े पैमाने पर आदिवासी जो जंगलों में बसते हैं उन्हें विस्थापन का दंश झेलना पड़ता है। खनिज सम्पदाओं को निकालने के लिए बड़े पैमाने में कई वर्षों से इनका विस्थापन होता रहा है। मैं आशा और उम्मीद करूंगा कि इस क्षेत्र में बसने वाले लोगों के प्रति भी ऐसी विशेष कार्ययोजना तैयार की जाय, जहां हमारे आदिवासी भाई-बहन अपने जल, जंगल, जमीन (Water Forest Land) के साथ अपने आप को समग्र विकास की कड़ियों से जोड़ सकें। उलिहातू की इस पावन भूमि में आप पहली बार आये हैं। इसी आशा उम्मीद के साथ कि आज के कार्यक्रम से आदिवासी समाज आगे बढे, आपको कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। जय हिंद, जय झारखंड जोहार।

पीएम के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की प्रार्थना

मोदी जब 2 दिवसीय दौरे के बाद लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो सीएम वहां भी उनके साथ रहे। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी का झारखंड की पावन धरती पर आगमन हुआ। आपका धन्यवाद, आभार और जोहार। आपकी आगे की यात्रा मंगलमय हो। परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे। यही कामना करता हूं।

ईडी की ओर से कोई हलचल नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सियासत के जानकार सीएम हेमंत सोरेन के उदारता भरे व्यवहार की वजह ईडी (Ed) की लगातार जारी कार्रवाई से जुड़े घटनाक्रमों से भी जोड़कर देख रहे हैं। जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम हेमंत सोरेन को 5 बार समन जारी किया है। ईडी के खिलाफ सोरेन कोर्ट (Court) भी गए। लेकिन उन्हें खास राहत नहीं मिली। माना जा रहा था कि कोर्ट से राहत न मिलने के बाद ईडी सोरेन के खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ा सकती है। लेकिन करीब 1 महीने से इस प्रकरण में ईडी की ओर से कोई हलचल नहीं है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi