Summer वेकेशन में कम बजट में घूमने की ये बेस्ट जगह

Trending बिजनेस

अप्रैल के महीने में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कम बजट में ये हिल स्टेशन गर्मियों के महीने में स्पेशली घूमने के लिए जा सकते हैं। इन हिल स्टेशन ( Hill station) में आप बहुत ही कम बजट में घूमने का प्लान कर सकते हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। न केवल आपका माइंड फ्रेश होगा बल्कि ज्यादा पैसे खर्च करने कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

pic: social media

सबसे बेस्ट होता है ये महीना

अप्रैल महीने से ही तगड़ी गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है, ऐसे में इस मौसम में लोग सोचते हैं कि ठंडी जगह जरूर जाएं। लेकिन कुछ लोग ऑफिस या बिज़नेस की छुट्टियों के कारण या फिर बजट के कारण इन जगहों पर नहीं जा पाते हैं।

ये रहे बजट फ्रेंडली हिल स्टेशन

इस समर सीजन में आप यदि कहीं भी घूमने का प्लान कर रहे हों तो आज हम कुछ बजट फ्रेंडली हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे। जानिए कौन कौन से ये हिल स्टेशन हैं:

pic: social media

ऊटी शहर

दक्षिण भारत ( साउथ इंडिया) का सबसे सुंदर पहाड़ी क्षेत्र ऊटी है। जिसे उधानमंडलम भी कहा जाता है। ऊटी शहर तमिलनाडु ( Tamilnadu) के नीलगिरी पहाड़ों में स्थित है।

अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें इस जगह को

ये स्थान इसके कूल कूल और सुहाने मौसम के लिए पूरे साल के दौरान साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा मन पसंद गर्मियों की छुट्टियां ( समर वेकेशन) की लिस्ट में शामिल है।

नीलगिरी माउंटेन रेलवे

यहां कि हरियाली और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों की खूबसूरती और सुंदरता को देख पर्यटक खुश हो जाएंगे। ऊटी का एक प्रमुख आकर्षण यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल नीलगिरी माउंटेन रेलवे है।

pic: social media

कूग्र शहर

कूग्र के सुंदर पहाड़ी शहर कोड़गू कर्नाटक शहर में स्थित है। ये अपने जलप्रपातों, धुंधले पहाड़ों और कॉफी के बगानों के लिए काफी ज्यादा मशहूर है।

राफ्टिंग और ट्रेकिंग

यहां पर ट्रैकिंग, कैंपिंग और नदी राफ्टिंग जैसी कई सारी एक्टिविटीज को भी आप जाकर के एंजॉय कर सकते हैं। कोड़गू की सबसे बेहतरीन यात्रा करने की समय है अक्टूबर से जून तक का होता है।

pic: social media

यह भी पढ़ें: 2 हज़ार के नोट को लेकर RBI का बड़ा और अहम ऐलान

मुन्नार शहर

ये शहर अपने वनस्पति और जनजाति, बेहतरीन खूबसूरत नजारे और चाय के बगानों के बहुत ही ज्यादा फेमस है। इसके अलावा यहां माउंटेंस में ट्रेकिंग करने का मजे भी उठा सकते हैं।

ऐसे में अगर आप घुमाने का प्लान अप्रैल महीने में कर रहे हैं तो ये हिल स्टेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है।