2 हज़ार के नोट को लेकर RBI का बड़ा और अहम ऐलान

Trending बिजनेस

भारतीय रिज़र्व बैंक (Indian Reserve Bank) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर के एक बड़ा बयान जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि तक़रीबन उसके 19 इश्यू ऑफिस में सोमवार 1 अप्रैल 2024 को 2000 रुपये के नोट न ही डिपॉजिट कर सकते हैं न चेंज कर सकते हैं. RBI( Reserve Bank Of India) ने इसके पीछे की वजह दरअसल एनुअल क्लोजिंग बताई है. RBI का कहना है कि एनुअल क्लोजिंग की वजह से उस दिन बहुत सारा वर्क यानी कि काम करने को रहता है. और इस बीच दो हजार के नोट को जमा कर पाना बिल्कुल भी संभव नहीं है. RBI ने आगे ये भी बताया है कि ये सुविधा फिर से मंगलवार के दिन यानि कि दो अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी.

भारतीय जनता के पास सभी भी 2000 नोट के 8,470 करोड़ रूपये है

भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI) ने 19 मई साल 2023 को सर्कुलेशन से कुल दो हजार रुपये के बैंक नोट वापस लेने की घोषणा भी की थी. साथ ही आपको जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि 29 फरवरी 2024 तक 97. 62 फीसदी दो हजार के बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. लेकिन अभी भी 8,470 करोड़ रुपए के नोट जनता के बीच ही मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से होने जा रहे 6 अहम बदलाव..आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

जानिए कि कहाँ डिपॉजिट किये जा सकते हैं दो हजार रुपये के नोट

पूरे देशभर में ऐसी स्थित RBI के 19 कार्यालय में से किसी भी कार्यालय में आप दो हजार के नोट को डिपॉजिट कर सकते हैं या फिर एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके आलावा जितने भी बचे हुए दो हजार के नोट को लोग अपने खाते में क्रेडिट कराने के लिए डाकघर से RBI के किसी भी इश्यू ऑफिस में इंडियन डाक के माध्यम से भेज भी सकते हैं.