Noida जैसा जगमग होगा UP का ये शहर..निवेश का मौका

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

Up News: यूपी का ये शहर नोएडा जैसा जगमग होगा। देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की सफलता के लिए मेरठ महायोजना (Meerut Master Plan) 2031 में 2 स्थानों पर स्पेशल डेवलपमेंट (Development) जोन का प्रावधान किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP में इस एक्सप्रेसवे के किनारे महंगी हो रही जमीन..निवेश का मौका

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहुत जल्द 2 ऐसी इंटीग्रेटेड टाउनशिप (Integrated Township) विकसित होगी। जो एनसीआर का सैटेलाइट टाउन बन जाएगा। देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की सफलता के लिए मेरठ महायोजना-2031 में दो स्थानों पर स्पेशल डेवलपमेंट जोन (एसडीए) का प्रावधान किया गया है।

2 टाउनशिप विकसित करने पर काम शुरू

इसी स्पेशल डेवलपमेंट जोन में 2 टाउनशिप विकसित करने की योजना पर काम शुरू हुआ है। इसे एनसीआर का सैटेलाइट टाउन नाम दिया गया है। पहले चरण के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है, जिसके लिए सरकार 1000 करोड़ रुपये देगी। बाकी धनराशि की व्यवस्था मेरठ विकास प्राधिकरण ऋण व अन्य विकल्पों के मुताबिक करेगा।

300 हेक्टेयर टाउनशिप मोहिउद्दीनपुर में विकसित होगी

इसी तरह से जब दूसरी टाउनशिप का समय आएगा तब उसके लिए भी सरकार धनराशि देगी। पहली टाउनशिप में दिल्ली (Delhi) क्षेत्र पहले चरण में रैपिड एक्स स्टेशन मेरठ साउथ के नजदीक मोहिउद्दीनपुर (Mohiuddinpur) में 300 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप विकसित होने जा रही है।

इस टाउनशिप में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद तक की आबादी को लाने की योजना है। इसमें निवास व कामकाजी लोगों को मिलाकर करीब 2.50 लाख की आबादी का लक्ष्य रखा गया है। इसे फेज 1 व फेज 2 के नाम से विकसित किया जाएगा। इसके लिए जमीन खरीद शुरू करने के लिए कमेटी का गठन हो गया है।

Pic Social Media

दूसरी टाउनशिप में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) क्षेत्र दूसरे चरण में मोदीपुरम स्टेशन के नजदीक दौराला के आसपास 350 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होगी। इसका प्रस्ताव 2024 में जाएगा। इस टाउनशिप में मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर से लेकर उत्तराखंड तक की आबादी को लाने की योजना है।

सप्ताह में आमंत्रित होंगे कंसल्टेंट

मेरठ विकास प्राधिकरण (Meerut Development Authority) 1 सप्ताह में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आरएफपी के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इसके तहत टाउनशिप विकसित करने वाली कंपनियों से डीपीआर से लेकर टाउनशिप को विकसित करने का विस्तृत प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा।