इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ ये धांसू गेंदबाज, विश्व रिकॉर्ड से चंद कदम है दूर

क्रिकेट WC खेल

IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड (England) की टीम ने अपने प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने अपने टीम ने 690 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Andersen) को चोटिल मार्क वुड की जगह पर शामिल किया है।
ये भी पढ़ेंः WTC Points Table में भारत को बड़ा नुकसान,हार के बाद भी AUS की बादशाहत कायम

Pic Social media

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 700 विकेट से महज़ 10 विकेट दूर हैं और उम्मीद है कि वो इस कारनामे को इसी टेस्ट सीरीज में पूरा कर लेंगे। जेम्स एंडरसन से आगे टेस्ट में केवल श्रीलंका के मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के वार्न ही अबतक टेस्ट में 700 विकेट का आंकड़ा छू सके हैं। जेम्स एंडरसन ने अबतक खेले 183 टेस्ट में कुल 690 विकेट लिए हैं जिसमे 32 बार 5 विकेट तो 3 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।

भारत (India) और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। जिसमे एंडरसन के अलावा स्पिनर शोएब बशीर को चोटिल जैक लीच और मार्क वुड के स्थान पर शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।