रविंद जड़ेजा के घर में मचा क्लेश,पिता ने लगाए बेटे-बहू पर गंभीर आरोप

TOP स्टोरी Trending क्रिकेट WC खेल

Ravind Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravind Jadeja) जहां एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके अपने ही घर में बड़ा घमासान शुरू हो गया है और ये किसी और नहीं किया है बल्कि खुद जड़ेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा (Anirudh Singh Jadeja) ने किया है।
ये भी पढ़ेंः पत्नी का चेहरा दिखाने पर ट्रोल हुए पठान, ट्रोलर्स ने लिखा ‘बेशर्मी मुबारक हो

Pic Social media

दरअसल विश्व क्रिकेट के बेहतरीन फिल्डर्स में शुमार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता के एक इंटरव्यू ने खलबली मचा दी है। उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने इस इंटरव्यू में बेटे रविंद्र जडेजा और बहू रिवाबा (Rivaba) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बहू रिवाबा पर परिवार को बर्बाद करने और बेटे को उनसे दूर करने का गंभीर आरोप लगाया है।

इस इंटरव्यू में उनके पिता यह कह रहे हैं कि अब मेरे से बेटे से मेरा कोई संबंध नहीं है। जब से उसकी शादी हुई तभी से वह पूरी तरह बदल गया है। अच्छा होता मैं उसे क्रिकेटर नहीं बनाता कम से कम मेरा बेटा तो मेरे पास रहता।

Pic Social media

अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा ने इंटरव्यू के दौरान आगे बहू रिवाबा के बारे में कहा, “उसने धोखा देकर परिवार को बर्बाद कर दिया, वह परिवार नहीं चाहती। सब कुछ स्वतंत्र होना चाहिए। कुछ नहीं, बस नफरत है।”जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “मेरा रवि (रवींद्र सिंह जाडेजा) या उसकी पत्नी (रिवाबा जडेजा) से कोई लेना-देना नहीं है। मैं उससे बात नहीं करता और वह मुझे फोन नहीं करता। रवीन्द्र की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद हो गया। मैं जामनगर में अकेला रहता हूं जबकि रवींद्र का पंचवटी बंगला अलग है।

अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा ने ये भी कहा, “पिछले पांच साल से हमने रवींद्र की बेटी का चेहरा तक नहीं देखा है। रवि की सास सबकुछ संभालती है। उनका हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है।”

जड़ेजा ने आरोपो को बताया बेबुनियाद

रविंद्र जडेजा ने गुजराती में एक ट्वीट कर लिखा, ‘इंटरव्यू में जो भी कुछ कहा जा रहा है पूरी तरह से गलत है, जिसका कोई मतलब नहीं हैं। मैं इस तरह की बातों को नहीं मानता हूं। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह बहुत निंदनीय है। मैं भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन जब समय आए तब अपनी बात रखूंगा।’

Pic Social media