हवाई मुसाफ़िरों के लिए अच्छी ख़बर..एक और एयरलाइन उड़ने को तैयार

TOP स्टोरी Trending

FLY91 Airline: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एक और क्षेत्रीय एयरलाइन FLY91 भारत में उड़ान सेवाएं (Flight Services) शुरू करने जा रही है। एयरलाइन के मुताबिक 18 मार्च से कॉमर्शियल सर्विसेज (Commercial Services) शुरू कर दी जाएंगी। इसमें गोवा को बेंगलुरु (Bengaluru) और हैदराबाद (Hyderabad) से जोड़ने वाली उड़ानें शुरु होंगी। इसके साथ ही एयरलाइन बेंगलुरु और हैदराबाद से सिंधुदुर्ग के लिए उड़ानें भी शुरु करेगी। आपको बता दें कि एयरलाइन को छह मार्च को विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने लाइसेंस दिया था।
ये भी पढ़ेंः Delhi: कनॉट प्लेस जाना लेकिन इस रेस्टोरेंट में गलती से डोसा मत खाना!

Pic Social Media

जानिए कंपनी के सीईओ ने क्या कहा

FLY91 के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनोज चाको ने बताया कि एयरलाइन अप्रैल से लक्षद्वीप (Lakshadweep) के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयार कर रही है। मनोज चाको ने मोपा एयरपोर्ट पर कहा कि FLY91 के पास छह महीनों में कुल छह एटीआर 72-600 विमान होंगे। फिलहाल इसके बेड़े में दो विमान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में FLY91 की योजना लगभग 35 विमानों को बेड़े में शामिल करने और 50 शहरों को कनेक्ट करने की है। जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एयरलाइन टियर-2 और टियर-3 शहरों में हवाई संपर्क बढ़ाना चाहती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

केंद्रीय मंत्री ने ये कहा

इस मौके पर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि पहले हमारे देश में एयरलाइंस का बंद होना और दिवालिया होना की खबर आती थी। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इस उद्योग में एक नई उड़ान लेकर आया है। इसके बाद 6 नई क्षेत्रीय एयरलाइनों की शुरुआत हुई। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) योजना के जरिए टियर 2 और टियर 3 शहरों को जोड़ने की सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाक़े में सस्ते फ्लैट की स्कीम..जल्दी से रेट देख लीजिए

Pic Social Media

कंपनी के मुताबिक विमानन उद्योग अपने घरेलू यातायात को 30 करोड़ तक बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है। फ्लाई91 के चेयरमैन हर्ष राघवन ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है। प्रति दिन कई उड़ानें शुरू करने की उम्मीद के साथ फ्लाई91 ने आज पहली बार उड़ान भरी। हमारा लक्ष्य देश के सभी हवाई अड्डों को जोड़ना है। हालांकि, 18 मार्च से कॉमर्शियल उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।