पंजाब में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

पंजाब

Punjab News: पंजाब में इन दिनों बर्फीली हवाएं और कपां देने वाली ठंड लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 25 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का यही रूप जारी रहेगा। ऐसे में पंजाब (Punjab) के शिक्षा विभाग (Department of Education) की तरफ से 28 जनवरी तक छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस है और 27 को प्रशासन की तरफ से छुट्टी घोषित की जाने की उम्मीद है। बता दें कि 28 जनवरी को रविवार है। इसके बाद 29 जनवरी को ही स्कूल खुलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः गोवा में BJP सरकार पर CM मान का हमला..कहा-AAP की ‘गारंटी’ शब्द चुराया..ED पर भी बरसे

Pic Social Media

जनवरी का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। पिछले सप्ताह कुछ दिन धूप निकलने के बाद सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद थी तो शीत लहर ने एक बार फिर से ठंड की वापसी करा दी। कोल्ड डे और कोहरे के बीच शीतलहर ने जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है। विभाग द्वारा जारी हुई एडवाइजरी से साफ हो रहा है कि अगला सप्ताह ठिठुरन भरा रहने वाला है।

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा अगले 2 दिन घने से अति घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है और शीत लहर से एहतियात बरतने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ेगी। इसके चलते विशेष सावधानी अपनाने व हाईवे पर संभलकर चलने का परामर्श जारी किया गया है। सुबह व रात को कोहरे का असर अधिक रहेगा।