Noida में यहां मिलते हैं देसी-विदेशी 150 तरह को फल..लोकेशन देखिए

Life Style Trending खाना खजाना

Noida News: फलों की जरूरत हर घर में होती है। चाहे नाश्ते में हो, घर में किसी का व्रत हो, घर में कोई बीमार हो या फिर बच्चे बूढ़ों की सेहत का रख रखाव हो। फल के सेवन से स्वास्थ्य तंदुरस्त रहता है। यदि आप भी फल का सेवन करते हैं और दिल्ली एनसीआर या इसके आस पास रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 27 में सेक्टर 18 से 62 की ओर जाने वाले एलिवेटेड के जीरो प्वाइंट पर रोड के किनारे आपको हर तरीके के फल मिल जाएंगे। यहां आप अपने मन पसन्द फलों की खरीदारी कर सकते हैं।

pic: social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

नोएडा के सेक्टर 18 की ओर से सेक्टर 62 की तरफ जाने वाले एलिवेटेड जीरो प्वाइंट पर सड़क के किनारे राना फ्रूट शॉप नाम से लगने वाली शॉप पर आपको देशी विदेशी दोनों तरह के फ्रूट मिल जाएंगे। शॉप के मालिक अमीर अली ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे पास A से लेकर Z तक सभी देशी और विदेशी फल मिलते हैं। हमारी दुकान पर आने के बाद फल खरीदने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हर तरह के देशी और विदेशी फल मिल जाएंगे और खासकर वो फल भी हमारे पास उपलप्ध होते हैं, जो बीमारी में स्पेशली डाक्टर खाने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें: इस ठेले के नाश्ता के लिए लोग करते हैं बेसब्री से इंतजार, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

यहां आपको देश विदेश से लेकर मिलेंगे हर तरह के फल

यहां पर आपको 50 से ज्यादा फलों की वैरायटी मिलेगी। इनमें से कई फल ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे होते हैं। यहां पर देशी अमरूद 80 रुपए, इलाहाबादी का लाल अमरूद 130 रुपए, ड्रैगन 150 रुपए, बड़ा अंगूर 150 रुपए, पाइनएप्पल 150 रुपए, चीकू 130 रुपए, रामफल 250 रुपए, आसामी किन्नू 160 रुपए, माल्टा 170 रुपए, मिनी ऑरेंज जमू कश्मीर का 170 , आलू बुखारा बड़ा 180 रुपए आदि फल आपके इच्छानुसार मिल जायेंगे। किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो 8742977590 पर कॉल कर सकते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi