जिसने सुनाया अयोध्या पर ‘सुप्रीम फैसला’ उसे मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Ram Mandir: राम की नगरी अयोध्या अपने रामलला के लिए सज कर तैयार हो हो गई है और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में 12:30 बजे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी मेहमान आये हुए हैं तो राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से देश के सभी बड़े हस्तियों को इसमे शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है जो जिनका आगमन अब शुरू हो गया है ।
ये भी पढ़ेंः 22 जनवरी से पहले रामलला की अद्भुत तस्वीरें देख लीजिए

Pic Social Media

लेकिन राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए इसके हक में फैसला सुनाने वाले 5 जजों को भी न्योता भेजा गया है। इसमें डी वाई चंद्रचूड़ के अलाा बाकी 4 जज रिटायर हो चुके हैं।

इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में लगभग 700 से ऊपर वीआईपी लोग शिरकत करेंगे। इस फेहरिस्त में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, मुकेश अंबानी,रजनीकांत, चिरंजीवी, रणवीर कपूर, कटरीना कैफ सहित कई नाम शामिल हैं।

Pic Social Media

लेकिन आज मेहमानों की लिस्ट में 5 ऐसे लोगों का नाम भी जुड़ गया जिन्होंने इस मंदिर के हक में फैसला दिया था। इस कार्यक्रम में अयोध्या मामले में फैसला देने वाले 5 जजों को भी न्योता भेजा गया है। इनमें प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ के अलावा, तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और पूर्व प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा गया है। इन्होंने 9 नवंबर 2019 को यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।

गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन खास उपहारों को मेहमानों के लिए तैयार किया है। खबरों की मानें तो जो मेहमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे, उन्हें खास तोहफा देने की तैयारी हो गई है।

उपहार के दी जाएगा मिट्टी और कंगन

मेहमानों को गोल्ड प्लेटेड Bangles से नवाजा जाएगा। इन कंगनों का खास फिरोजाबाद में तैयार किया जाएगा। इन कंगनों को फिरोजाबाद में हिंदू-मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर बनाया है। साथ ही सरयू नदी के पवित्र जल को भी खास पैकिंग में मेहमानों को दिया जाएगा। इसी के साथ मंदिर के निर्माण के दौरान नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैककर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को उपहार में दी जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यही नहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी।

आपको बता दे कि अयोध्या में निर्माणधीन भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने के बाद शुक्रवार को रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल रात मंदिर में लाया गया था। आगामी 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले रामलला की अलौकिक तस्वीर भक्तों को देखने को मिल गई है।