उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगरान राम के दिव्य और भव्य मन्दिर साल 2024 में बन कर तैयार हो जाएगा, जिसके लिए जोरों-शोरों पर काम चल रहा है। राम मन्दिर में जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसकी तैयारियों को लेकर कर कल काशी से विद्वानों का एक दल अयोध्या पहुंचा है।
आपको बता दें कि मंदिर के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है और अब दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में मंदिर के छत पर स्तंभ लगाए जा रहे हैं। देखिए राम मन्दिर की यहां तस्वीरें
ये भी पढ़ेंः Supertech-1 में श्रीकृष्ण छठी की धूम..जमकर झूमे भक्त

02

प्रथम चरण का कार्य पूरा होने पर राम मंदिर में दूसरे चरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण पर मंदिर का गुंबद बनाया जा रहा है।
03

राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पिंक स्टोन से प्रभु राम का भव्य मंदिर आकार ले रहा है। अद्भुत नक्काशी और नगर शैली पर बनाए जा रहे इस मंदिर की छटा देखने के बाद आप भक्ति भाव में सराबोर नजर आएंगे।
04

इतना ही नहीं, राम मंदिर में इन दिनों मूर्ति बनाने का कार्य और फाइनल टच देने का कामचल रहा है। दिसंबर 2023 में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो जाएगा और जनवरी के शुभ मुहूर्त में प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे।
05

राम मंदिर गर्भगृह तक जाने के लिए तीन दरवाजे बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक दरवाजे में महाराष्ट्र के सागवान की लकड़ी लगाई जा रही है। इन दिनों मंदिर में दरवाजे लगाए जाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।
Pic Social Media