Delhi के सैंकड़ों परिवार का टूटा सपना..इस सोसायटी की बिल्डिंग टूटेगी

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली के सैकड़ो परिवारों का सपना टूट गया है। नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर(Twin Tower) की तरह गुरुग्राम के सेक्टर-109 के चिंटल्स पैराडाइसो सोसाइटी (Chintels Paradiso Society) के पांच असुरक्षित टावरों को गिराने की तैयारी पूरी हो गई है। बता दें कि इन 5 टावरों को ट्विन टावर गिराने वाली एजेंसी एक-एक कर गिराएगी। चिंटल बिल्डर (Chintal Builder) की ओर से सोमवार को जिला उपायुक्त को नोएडा के ट्विन टावर तोड़ने वाली मेसर्स एडिफिस इंजीनियरिंग की सर्वे रिपोर्ट को लेकर पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ेंः अब बीमार और असहाय बदल सकेंगे अपना फ्लैट नंबर..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida का यूट्यूबर पंजाब में अरेस्ट..जानिए क्यों?
इसमें D, E, F, G, H टावर को एजेंसी मैकेनिकल मशीन से गिराएगी। इसके लिए सभी टावरों को खाली कराने और इसके आसपास बेरिकेडिंग करने के लिए परमिशन मांगी है। चिंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Chintal India Private Limited) के कानून वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार ने 27 नवंबर को टावरों को तोड़ने के बारे में सुझाव को लेकर डीसी को पत्र लिखा है। इसकी कॉपी नगर योजनाकार विभाग महानिदेशक, गुरुग्राम एडीसी, डीटीपी (ई) और सोसाइटी के आरडब्ल्यूए को भी भेजी गई है। बिल्डर की ओर से कहा गया कि हमेशा प्रशासन के निर्देशों का पालन किया है और आगे भी करते रहेंगे। दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

कंपन से बहुत नुकसान हो सकता है

कानून वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार ने पत्र में कहा कि दिल्ली आईआईटी की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक पांचों टावरों की कमजोर संरचना को देखते हुए खाली करना और उस पूरे क्षेत्र में प्रवेश को प्रतिबंधित करना, टावरों के आसपास के पूरे क्षेत्र को शुरू करने के लिए बैरिकेडिंग करना, बेसमेंट स्लैब के ऊपर से पूरी मिट्टी को पूरी तरह से हटाना, टावर पर कंक्रीट पानी के टैंकों को तुरंत खाली करना, जिनमें से प्रत्येक में दो लाख लीटर पानी होता है, जिसका वजन लगभग 200 टन होता है, साथ ही कळीर टैंकों का भारी वजन भी होता है।

ध्वस्तीकरण खतरनाक

टावर जी और एच को 15 परिवारों से तुरंत खाली कराएं। एडिफिस इंजीनियरिंग के सुझाव के मुताबिक असुरक्षित क्षेत्रों में बेरिकेड लगाने के लिए सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए। यहां की आरडब्ल्यूए और निवासियों को निर्देश दें कि वे मेसर्स एडिफिस इंजीनियरिंग द्वारा सुझाए गए कार्य में हस्तक्षेप न करें। ध्वस्तीकरण के इस बेहद खतरनाक और कठिन कार्य को करने के लिए चिंटल बिल्डर के साथ सहयोग करें।

फ्लैट निर्माण की मांग

चिंटल सोसाइटी के पांच असुरक्षित टावरों के फ्लैट मालिक दोबारा से फ्लैट निर्माण कराने की मांग पर अड़े गए है। 148 लोगों ने दोबारा से अपने फ्लैट का निर्माण की बात कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर लोगों को फ्लैटों का पैसा वापस कर रहा है। लोगों ने कहा कि बिल्डर फ्लैटों को तोड़कर बनाने का लिखित नहीं देता है तो टावर को किसी भी हालत में ध्वस्त करने नहीं दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है।

कोर्ट के आदेश का इंतजार

चिंटल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएन यादव ने बताया कि 288 में से 140 फ्लैट मालिकों को पैसा वापस करने की सहमति बन चुकी है। जो लोग नहीं ले रहे है। वह सुप्रीम कोर्ट गए है। कोर्ट का जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। टावर गिराने के दौरान उसके आसपास के टावरों में बिजली से आग लगने का गंभीर खतरा हो सकता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi