Greater Noida का यूट्यूबर पंजाब में अरेस्ट..जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News:
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आठ साल पुरानी आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एक यूट्यूबर (Youtuber) के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर पंजाब से हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः केजरीवाल का बड़ा ऐलान..जहां बनेगी सरकार..शुरू होगा ये काम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः दिल्ली में अमूल,मदर डेयरी,पतंजलि का नक़ली घी ..ऐसे चल रहा था ख़ेल
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में आठ साल पहले हुए एक मामले की आपत्तिजनक पोस्ट (Offensive post) यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने के आरोप में यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी आरोपी इंद्रजीत यादव को पंजाब से हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

साल 2015 का है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में दनकौर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक दलित व्यक्ति (Dalit Man) की बाइक छीन ली गई थी। पीड़ित का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया, जिसके चलते पीड़ित ने अपने परिवार की महिलाओं और पुरुषों के साथ मिलकर कोतवाली से कुछ दूरी पर बाजार में नग्न अवस्था (Naked State) में प्रदर्शन किया था।

ताजा वीडियो बताकर अपलोड किया वीडियो

इस घटना के दौरान काफी लोगों द्वारा उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था और इंटरनेट मीडिया (Internet Media) के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित भी किया गया था। आरोप है कि आरोपित इंद्रजीत यादव द्वारा अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के उद्देश्य से इस वीडियो को वर्तमान का बताकर कुछ दिन पहले प्रसारित किया गया।

वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा और यह वीडियो गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) कमिश्नरेट पुलिस के संज्ञान में आने पर इसकी जांच की गई। जांच में पाया कि पंजाब के जालंधर में रह रहे इंद्रजीत यादव नामक युवक द्वारा इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस दलित परिवार पर अत्याचार कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर का रहने वाला है जो परिवार के साथ विगत कुछ वर्षों से पंजाब (Punjab) में रह रहा है। पुलिस द्वारा आरोपित को पंजाब से हिरासत में लेकर दनकौर कोतवाली लाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi