‘मोबाइल’ के लिए मासूम ने भाई की जान ले ली!

दिल्ली NCR

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ख़बर ऐसी की आपकी रूह कांप जाए। दिल को झकझोर देने वाली ख़बर फरीदाबाद के कोलीवाड़ा से आ रही है। जहां एक नाबालिग बहन ने अपने से 2 साल छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे परिवार के साथ दोस्तों-रिश्तेदारों के बीच मातम छा गया..सभी हैरान हैं कि आखिर ये हुआ कैसे।

ये भी पढ़ें: कल नोएडा-ग्रेटर नोएडा-Delhi वाले जरा संभलकर!

क्या है पूरा मामला ?

15 वर्षीय रमा(बदला हुआ नाम) और 13  साल का विहान(बदला हुआ नाम) ओमजी गांव में दादा-दादी के पास रहते थे और यहीं रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ट्रक ड्राइवर का तांडव..देखिए वीडियो

अभी गर्मियों की छुट्टी की वजह से दोनों अपने माता-पिता के पास आये हुए थे. बुधवार को राजेंद्र और उनकी पत्नी ड्यूटी चले गए। छुट्टी होने के बाद जब वापस आए, तो देखा कि घर पर भीड़ लगी हुई थी और बेटा बेसुध बेड पर पड़ा हुआ था। पिता तुरंत उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

हत्या की वजह जानने पर परिवार के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि मोबाइल फ़ोन को लेकर दोनो में झड़प हुई जिसके बाद बहन ने गुस्से में भाई की गला दबाकर हत्या कर दी।

READ: Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news