Fifa Worldcup 2023 का नया चैंपियन कौन ?

खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Fifa Worldcup 2023: महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 में स्पेन की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में 1-0 से मात देने के साथ ही पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्पेन की तरफ से एकमात्र गोल 23 साल की ओल्गा कारमोना ने किया जो पहले हाफ में 29वें मिनट के दौरान आया था. यह गोल ही मैच में निर्णायक साबित हुआ और अंत में स्पेन ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले शोएब अख़्तर के बयान पर बवाल

pic-social media

स्पेन की पुरुष टीम ने साल 2010 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 13 साल बाद उनकी महिला टीम ने भी इस वर्ल्ड कप को जीत लिया है। स्पेन की टीम जर्मनी के बाद दोनों महिला और पुरुष फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। अपना पहला फाइनल खेल रही दोनों टीमों ने सिडनी के एकोर स्टेडियम में यादगार खेल दिखाया।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: कौन क्रिकेटर अंदर..कौन होगा बाहर..पढ़िए पूरी ख़बर

pic-social media

जापान की महिला स्टार फुटबॉलर हिनाता मियाजावा ने महिला फीफा विश्व कप 2023 की टॉप गोल स्कोर रही जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल पांच गोल दागे।

READ: Khabrimedia-Fifa Worldcup 2023-world champion-spain-England