PM मोदी के हाथ से वर्ल्डकप की ट्रॉफी लेगी टीम इंडिया!

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup:
विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुँची टीम इंडिया का मुकाबला आज की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका (South Africa) से 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए देश और दुनियां के बड़े हस्ती नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच देखने पहुँचेंगे लेकिन बड़ी खबर ये आ रही है कि भारत का फाइनल मुकाबला देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और विजेता टीम को अपने हाथों से ट्रॉफी देंगे।
ये भी पढ़ेंः क्रिकेट के भगवान का ‘विराट’ आशीर्वाद

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः टीम पाकिस्तान WC से बाहर..कप्तान बाबर आज़म ने लिया बड़ा फ़ैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ गृहमंत्री अंतिम शाह और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज क्रिकेटर और नेताओं के जुटने की तैयारी स्टेडियम में की जा रही है । न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जागरण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यह मैच देखने के लिए अहमदाबाद में उपस्थित होंगे। इससे पहले टीम के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी थी।
प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर एक्स पर लिखा कि टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम वनडे विश्वकप के फाइनल में चौथी बार प्रवेश की है। टीम इंडिया इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुँच चुकी है जिसमे 2003 में हार तो 1983 और 2011 में भारत को विश्वकप उठाने का मौका मिला था।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi