T20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच का जारी हुआ शेड्यूल, भारत का इस देश से होगा सामना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup 2024: 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में शुरु हो रही टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के वार्मअप मैचों का शेड्यूल आईसीसी (ICC) ने जारी कर दिया है। भारतीय टीम अपना अभ्यास मैच बांग्लादेश (Bangladesh) से 1 जून को खेलेगी तो वहीं पहला मैच 27 मई को कनाडा और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? ये नाम है लिस्ट में सबसे आगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच (Warmup match) 27 मई से 1 जून अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले कुल 16 वार्मअप मैच खेले जाएंगे। इन मैचों की मेजबानी टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, क्वींस पार्क ओवल और त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में किए जाएंगे।

26 मई को आईपीएल (IPL) का फाइनल खेला जाना है। जिसके कारण वर्ल्ड कप में भाग ले रही 20 टीमों से सिर्फ 17 टीमें वार्मअप मैच खेल रही हैं। इन मैचों में इंटरनेशनल टी20 मैचों का दर्जा नहीं मिलेगा, इस मैच में टीम अपने सभी 15 खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकते हैं। हालांकि बल्लेबाजी के समय सिर्फ 10 ही विकेट मिलेंगे।

Pic Social Media

दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 से ठीक पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 22 मई से 30 मई तक खेली जाएगी। वहीं वॉर्मअप मैच 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे। लिहाजा पाकिस्तान और इंग्लैंड को वॉर्मअप मैच खेलने का वक्त नहीं मिल पाएंगे। इसी वजह से इन दोनों का नाम शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी इस सीरीज की वजह से आईपीएल को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Team India के नए कोच को मिलेगी इतनी सैलरी, द्रविड़ पर BCCI बरसा रही है इतना पैसा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्म-अप मैच शेड्यूल-

सोमवार 27 मई
कनाडा बनाम नेपाल, टेक्सास
ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, रिनिदाद और टोबैगो
नामीबिया बनाम युगांडा, त्रिनिदाद और टोबैगो

मंगलवार 28 मई
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, फ्लोरिडा
बांग्लादेश बनाम यूएसए, टेक्सास
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया,त्रिनिदाद और टोबैगो

बुधवार 29 मई
दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड, फ़्लोरिडा
अफगानिस्तान बनाम ओमान, त्रिनिदाद और टोबैगो

गुरुवार 30 मई
नेपाल बनाम यूएसए, टेक्सास
स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद और टोबैगो
नीदरलैंड बनाम कनाडा, टेक्सास
नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद और टोबैगो
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, त्रिनिदाद और टोबैगो

शुक्रवार 31 मई
आयरलैंड बनाम श्रीलंका, फ्लोरिडा
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो

शनिवार 1 जून
बांग्लादेश बनाम भारत, यूएसए