दुआ रंग लाई, सेंट जेवियर्स के बच्चों से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के सुपरेटक ईकोविलेज 2(Supertech Ecovillage-2) में हादसे के शिकार दोनों बच्चों को डॉक्टर की मेहनत और दुआओं की वजह से नई जिंदगी मिली है। हालांकि 12 साल के सिद्धार्थ को कुछ और दिन अस्पताल में बिताना होगा। सिद्धार्थ डॉक्टर के ऑब्जरवेशन में है।

वहीं 10 साल के अविक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अविक की हालत फिलहाल ठीक है। दोनों बच्चों के खतरे से बाहर निकलने की वजह से परिवार के लोग बेहद खुश हैं और ईश्वर और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं।

पूरा मामला क्या है ?

मामला सुपरटेक ईकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) के B-6 टावर का है। 12 साल के सिद्धार्थ और 10 साल के अविक दोनों मौसेरे भाई हैं। सिद्धार्थ ईकोविलेज2 में अपने फैमिली के साथ रहता है जबकि अविक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही गैलेक्सी वेगा का रहने वाला है। करीब दो हफ्ते पहले अविक परिवार समेत अपने भाई सिद्धार्थ के यहां गया। दोनों बच्चे ईकोविलेज-2 के B-6 टावर के कॉरिडोर में क्रिकेट खेलने लगे। कॉरिडोर का सॉफ्ट कार्डबोर्ड से ढका हुआ था। बच्चे दौड़-भाग कर रहे थे। दौड़ते दौड़ते अविक का पैर स्लिप हो गया और वो सॉफ्ट की तरफ गिरने लगा। सिद्धार्थ अविक को बचाने दौड़ा और वो भी 9वीं मंजिल से नीचे बेसमेंट में गिर गया। दोनों बच्चों के गिरने से टावर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को नोएडा सेक्टर-71 के कैलाश हॉस्पिटल एडमिट(KAILASH HOSPITAL) करवाया गया था।

READ: Supertech Ecovillage-2Sidharth-Avik Health UpdatekhabrimediaLatest Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *