Supertech

Supertech के घर खरीदारों की हुंकार, NBCC के अलावा कोई नहीं स्वीकार

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Supertech: कल 1 मार्च को सुपरटेक प्रबंधन अपैक्स ग्रुप और घर खरीददारों की सुपरटेक इको विलेज 3 की साइट पर मीटिंग हुई खरीदारों के कठिन प्रश्नो का सुपरटेक और अपैक्स ग्रुप दोनों के पास कोई जवाब नहीं था, सुपरटेक के हजारो घर खरीदारों में से बहुतायत अपने घर की कीमत का 95% या लगभग संपूर्ण राशि सुपरटेक को दे चुके हैं और अभी तक घर के लिए भटक रहे हैं सुपरटेक की विभिन्न परियोजना 2010 से शुरू हुई थी जो अभी तक अधूरी है, इनके घर खरीदार चौतरफा परेशान है इनमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो घर की ईएमआई भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Noida News: नोएडा में पुष्करणी तालाब..क़ीमत और खासियत जान लीजिए

किराया भी दे रहे हैं, जिसके बाद घर खरीददारों ने सुपरटेक और अपैक्स ग्रुप के प्रपोजल को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया और अपैक्स ग्रुप के अधिकारी स्वैच्छा से मीटिंग को बीच में ही छोड़ कर चले ग़ये।

घर खरीदारों की मुख्य मांग निम्न है:

  1. सुपरटेक लिमिटेड के सभी प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन और रख रखाव केवल एनबीसीसी को सौंपे जाए।
  2. सुपरटेक का फॉरेंसिक ऑडिट हो, क्योंकि IRP की रिपोर्ट में भी लगभग 9000 करोड की राशि का कोई विवरण नहीं है।
  3. सुपरटेक लिमिटेड के प्रबंधन की भागीदारी को पूरी तरह से हटा दिया जाए क्योकि घर खरीददारों को सुपरटेक लिमिटेड के प्रबंधन पर बिलकुल भी विश्वास नहीं है।

इको विलेज 3 पर प्रोटेस्ट ऑर्गेनाइज करने के लिए चेतन कपूर एवम् आयोग रस्तोगी नवीन बजाज, एवं सभी इको विलेज 3 के घर खरीददारों विशेष प्रयास एवम् योगदान रहा।

सुपरटेक प्रबंधन ने पहले भी एनसीएलएटी में इको विलेज 3 के घर खरीददारों के फ़र्ज़ी सिग्नेचर के साथ कोर्ट को भ्रमित करने के लिए प्रेयर लगाई थी जो की बाद में घर खरीददारों के संज्ञान में आने के बाद वापस ली गयी अब फिर, संज्ञान में ऐसा आया है के सुपरटेक प्रंबधन फिर से लोगो भ्रमित करके सिग्नेचर करवा रहा है और जो नहीं कर रहे है उनके फ़र्ज़ी सिग्नेचर कर रहे है इस तथ्य को भी घर खरीददार कोर्ट में रखेंगे।

ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी के लोग अपनी किस्मत को कोस रहे हैं!

घर खरीदारों ने सभी से अपील की, वे अपने अधिकारों और ताकत का प्रयोग सुपरटेक के 15 वर्षों से पीड़ित घर खरीददारों के पक्ष में करे और इस लडाई को लड़ने में घर खरीददारों का सहयोग करें।