11-12 नवंबर..ग्रेटर नोएडा से दिल्ली..संभलकर गाड़ी चलाएं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Traffic Update:
दिल्ली-एनसीआर में बीते एक हफ्ते से जहरीली हवा का पहरा था। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलना नहीं चाहते थे। 10 नवंबर को दिन में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा था। नतीजा दिल्ली-NCR के लोग अचानक से धनतेरस की खरीदारी करने सड़कों पर निकल आए जिससे दिल्ली से गुरुग्राम और नोएडा के अलग-अलग जगहों में भारी जाम का सामना करना पड़ा।

शाम 6 बजे रात 9 बजे तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद, एनसीआर इलाके की सड़कें ट्रैफिक से जाम हो गई। गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हजारों गाड़ियां जाम में फंसी नजर आई। वहीं एनएच-9 में भी घंटों तक गाड़ियों का लंबा ताता नजर आया। जाम से बचने के लिए लोग शहर के अंदर से रास्ता ढूंढते नजर आए, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर की इंटर्नल सड़कों पर भी भीषण जाम लग गया। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने 11-12 नवंबर ..दिवाली के को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की है। क्योंकि इन दो दिन नोएडा और दिल्ली के कई हिस्सों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेः DDA की लग्ज़री हाउसिंग स्कीम..5 कमरों के साथ टेरेस गार्डन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नोएडा में प्रदूषण कम करने के लिए लागू होगा दिल्ली वाला फॉर्मूला
इन रास्तों पर जाने से बचें
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि मुख्‍य रूप से चांदनी चौक रोड (Chandni Chowk Road), नेताजी सुभाष मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, दरीबा कलां, कूचा महाजनी, भागीरथ पैलेस, चर्च मिशन रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड, पंचकुइयां रोड, इनर और आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड और गोल मार्केट क्षेत्र के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिए निर्देश
पुलिस ने कहा कि असुविधा से बचने, समय, ईंधन बचाने और पॉल्यूशन कम करने के लिए आम जनता को बस, मेट्रो रेल और कार पूल आदि की सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक हेल्पलाइन (Traffic Helpline) की सोशल मीडिया सेवाओं से जुड़ने से परेशानी मुक्त यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी। सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए अपने वाहनों को पार्किंग स्थल में सुरक्षित रूप से पार्क करें।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi